27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई रनवे से फिसली एयर इंडिया की फ्लाइट, टला बड़ा हादसा

Air India Flight: घटना सुबह तब हुई जब विमान संख्या AI2744 मुंबई में लैंड कर रहा था. भारी बारिश के चलते लैंडिंग के बाद विमान रनवे से बाहर निकल गया.

Air India Flight: सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. कोच्चि से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे से फिसल गई. गनीमत की बात यह है कि किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना के बाद विमान को जांच के लिए रोक दिया गया.

नहीं हुआ कोई हादसा

घटना सुबह तब हुई जब विमान संख्या AI2744 मुंबई में लैंड कर रहा था. भारी बारिश के चलते लैंडिंग के बाद विमान रनवे से बाहर निकल गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि गनीमत रही कि कोई भी यात्री और क्रू सदस्य घायल नहीं हुआ.

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता- एयर इंडिया

विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. घटना के वक्त मुंबई में तेज बारिश हो रही थी, जिससे लैंडिंग में दिक्कतें आईं. विमान को फिलहाल जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है. एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

DGCA की टीम घटना की जांच में जुटी

सूत्रों के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है. एयरपोर्ट पर बाकी फ्लाइट ऑपरेशंस सामान्य हैं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel