Air India Flight: अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इसी कड़ी में एयरलाइंस ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने इंटरनेशनल रूट्स पर 15 प्रतिशत उड़ानों में कटौती और तीन अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर उड़ानों को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला लिया है. यह अस्थायी निर्णय 21 जून से 15 जुलाई 2025 तक लागू रहेगा.
तीन इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ानें पूरी तरह स्थगित
एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) रूट्स पर उड़ानें अगले आदेश तक पूरी तरह से सस्पेंड कर दी गई हैं. इसके अतिरिक्त, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया समेत 16 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर फ्लाइट की संख्या में कटौती की गई है.
री-शेड्यूलिंग और रिफंड की सुविधा
यात्रियों की असुविधा को देखते हुए एयर इंडिया ने उन्हें फ्री री-शेड्यूलिंग या पूर्ण रिफंड का विकल्प उपलब्ध कराया है. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि यह फैसला उड़ानों के संचालन को और अधिक सुचारु बनाने के उद्देश्य से लिया गया है, जिससे यात्रियों को अंतिम समय में फ्लाइट रद्द होने जैसी परेशानी से बचाया जा सके.
अहमदाबाद हादसे के बाद बढ़ी सख्ती
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब हाल ही में अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जा रही फ्लाइट AI171 टेक-ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद एयर इंडिया की तकनीकी खामियों और उड़ानों की विश्वसनीयता को लेकर कई गंभीर सवाल उठे.
एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि यह अस्थायी कदम है और 15 जुलाई के बाद उड़ानों को दोबारा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. एयरलाइंस ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी अंतरराष्ट्रीय संचालन को जल्द से जल्द सामान्य किया जाएगा.