Air India Flight : सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. इसकी वजह से फ्लाइट को कोलकाता में उतारना पड़ा. सभी यात्रियों को वहीं उतारा गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. इसके कारण मंगलवार को शहर के हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा. फ्लाइट AI180 शहर के हवाई अड्डे पर समय पर 12:45 बजे देर रात पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई. लगभग 05:20 बजे सुबह विमान में एक घोषणा की गई जिसमें सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया. प्लेन के कैप्टन ने यात्रियों को बताया कि यह निर्णय उड़ान सुरक्षा के हित में लिया जा रहा है.
सोमवार को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया ड्रीमलाइनर (AI315) तकनीकी समस्या के कारण बीच हवा में ही वापस लौट आया. विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, यह वही मॉडल जो हाल ही में अहमदाबाद के पास एयर इंडिया फ्लाइट 171 दुर्घटना में शामिल था जिसमें 270 से अधिक लोग मारे गए थे.