24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India Flight : सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, कोलकाता में उतरा विमान

Air India Flight : सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई. इस वजह से यात्रियों को कोलकाता में उतारा गया.

Air India Flight : सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. इसकी वजह से फ्लाइट को कोलकाता में उतारना पड़ा. सभी यात्रियों को वहीं उतारा गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. इसके कारण मंगलवार को शहर के हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा. फ्लाइट AI180 शहर के हवाई अड्डे पर समय पर 12:45 बजे देर रात पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई. लगभग 05:20 बजे सुबह विमान में एक घोषणा की गई जिसमें सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया. प्लेन के कैप्टन ने यात्रियों को बताया कि यह निर्णय उड़ान सुरक्षा के हित में लिया जा रहा है.

सोमवार को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया ड्रीमलाइनर (AI315) तकनीकी समस्या के कारण बीच हवा में ही वापस लौट आया. विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, यह वही मॉडल जो हाल ही में अहमदाबाद के पास एयर इंडिया फ्लाइट 171 दुर्घटना में शामिल था जिसमें 270 से अधिक लोग मारे गए थे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel