23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट में बम होने की आशंका

Air India Flight Emergency Landing: एयर इंडिया की एक फ्लाइट का थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI379 में बम होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फुकेत हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुकी इस फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए वापस बुला लिया गया.

Air India Flight Emergency Landing: एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. विमान फुकेट से दिल्ली के लिए शुक्रवार को रवाना हुआ था, जिसमें बम की सूचना मिलने के बाद थाईलैंड में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इस विमान में 156 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI379 में बम होने की जानकारी मिली है, जिसके बाद इसे वापस फुकेट बुला लिया गया. विमान ने अंडमान सागर के ऊपर से चक्कर लगाया और सुरक्षित फुकेट हवाई अड्डे पर लैंडिंग की.

इस फ्लाइट ने सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर फुकेत से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. फुकेत पहुंचते ही यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर उतारा गया. फिलहाल के लिए इस फ्लाइट को बम निरोधक दस्तों की जांच के लिए अलर्ट पर रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ समय बाद विमान में बम होने की धमकी मिली थी. हालांकि, धमकी के स्रोतों की बम मिलने की पुष्टि नहीं की गई है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel