24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India: अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए पायलट का शव मुंबई पहुंचा, परिजनों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Air India: अहमदाबाद में दुर्घटना का शिकार हुई एयर इंडिया विमान के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल का पार्थिव शरीर 17 जून को मुंबई लाया गया, जिसके बाद उनके परिवार को उनके शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया. उनके पिता पुष्करराज सभरवाल और अन्य रिश्तेदारों ने भावुक होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Air India: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया विमान के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह मुंबई लाया गया. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को एक ताबूत में रखकर विमान से मुंबई हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां से उसे पवई के जल वायु विहार स्थित उनके आवास पर ले जाया गया.  

नम आंखों के साथ परिवार वालों दी सुमित को अंतिम विदाई दी 

56 वर्षीय सुमित मुंबई में अपने वृद्ध माता-पिता के साथ रहते थे. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा, वहां उनके परिजन, दोस्त और स्थानीय लोग श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हो गए. इस दौरान जाने-माने व्यवसायी निरंजन हीरानंदानी और स्थानीय विधायक दिलीप लांडे भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. उनके पिता पुष्करराज सभरवाल और अन्य रिश्तेदारों ने भावुक होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बाद में शव वाहन से पार्थिव शरीर को चकला विद्युत शवदाह गृह के लिए रवाना किया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.  

सुमित के पास 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव था 

लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान (एआई-171) 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में टकराने से उसमें सवार एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद अन्य 29 लोगों की भी मौत हो गई. डीजीसीए ने पहले एक बयान में बताया है कि सुमित के पास 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव था, जबकि उनके सहयोगी फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के पास 1,100 घंटे उड़ान का अनुभव था.

यह भी पढ़े: Monsoon Tracker: मध्य प्रदेश पहुंचा मानसून, 20 जून तक आंधी-तूफान और बहुत भारी बारिश की संभावना

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel