Air India Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पांच दिन बाद, अब तक डीएनए मिलान के जरिये 163 मृतकों की पहचान कर ली गई है और 124 शव परिजन को सौंप दिये गए हैं. इस बीच एक चश्मदीद ने बड़ा खुलासा किया है. राजू पटेल नाम का एक व्यावसायी, जो प्लेन क्रैश के दौरान आस-पास मौजूद था. हादसे के बाद लोगों को बचाने में दमकल की टीम के साथ लग गए. उन्होंने बताया, हादसे वाली जगह से कई सामान बरामद हुए.
70 तोला सोना बरामद
राजू पटेल ने बताया जहां एयर इंडिया का प्लेन क्रैश किया था, उस जगह से 70 तोला सोना और 80 हजार रुपये नकद बरामद किए गए थे. इसके अलावा वहां से एक भगवत गीता भी बरामद हुई थी. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में जमकर हुई थी. राजू ने बताया, सभी बरामद चीजों को पुलिस को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया, आग थोड़ा कम होने के बाद बचावकर्मियों के साथ वो भी राहत और बचाव कार्य में जुट गए थे.
12 जून को हुआ था अब तक का सबसे बड़ा प्लेन हादसा
12 जून को दोपहर 1.39 बजे अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. लंदन जा रहे इस विमान में सवार 242 लोगों में केवल एक यात्री जीवित बचा था. इसके अलावा, दुर्घटना स्थल पर 29 अन्य लोग भी मारे गए थे.