23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India Plane Crash Report: 21 जुलाई तक बोइंग की सभी विमानों की होगी जांच, AAIB रिपोर्ट पर DGCA की बड़ी कार्रवाई

Air India Plane Crash Report: वायु यान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. डीजीसीए ने बोइंग की सभी विमानों की जांच का आदेश दे दिया है.

Air India Plane Crash Report: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर AAIB की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों से बोइंग 787, 737 विमानों की फ्यूल स्विच लॉकिंग प्रणाली की जांच करने को कहा है. डीजीसीए ने जांच 21 जुलाई तक पूरी कर लेने का भी निर्देश दिया है.

एएआईबी की रिपोर्ट में क्या है?

एएआईबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एअर इंडिया की उड़ान एआई-171 के दोनों इंजन में ईंधन पहुंचाने वाले स्विच उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड में बंद हो गए थे जिससे वह तुरंत ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. 15 पन्नों वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘कॉकपिट वॉयस रिकार्डिंग’ में सुना गया कि एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि उसने ईंधन क्यों बंद किया तो जवाब मिला कि उसने ऐसा नहीं किया.

एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट में यांत्रिक, रखरखाव समस्या नहीं पायी गयी

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने सोमवार को कहा कि पिछले महीने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में विमान या इंजन में कोई यांत्रिक, रखरखाव संबंधी समस्या नहीं पायी गयी है.

12 जून को अहमदाबाद में हुआ था विमान हादसा, 260 लोगों की गई थी जान

12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जाने वाली एयर इंडिया का विमान (उड़ान संख्या एआई-171) उड़ान भरने के तुरंत बाद एक दुर्घटनाग्रस्त होकर एक इमारत से टकरा गया था. हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में सवार 241 यात्रियों की जान चली गई थी, जबकि एक यात्री जिंदा बच गया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel