Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ‘मौके पर जांच के दौरान पाया गया कि एयर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक ने 16 मई 2025 और 17 मई 2025 को बैंगलोर से लंदन (एएल 133) के लिए दो उड़ानें संचालित कीं, जिनमें से दोनों ने 10 घंटे की निर्धारित उड़ान समय सीमा को पार कर लिया.’ डीजीसीए ने अधिकारी से 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है कि उल्लंघन के लिए उचित प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए.
DGCA (Directorate General of Civil Aviation) issues a show cause notice to the Accountable Manager of Air India, stating 'during a spot check, it has been observed that the Accountable Manager of Air India operated two flights from Bangalore to London (Al133) on 16 May 2025 and… pic.twitter.com/HjNVrBxuOX
— ANI (@ANI) June 21, 2025
डीजीसीए (नागरिक विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह “परिचालन संबंधी चूकों के लिए जिम्मेदार” तीन अधिकारियों को भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटा दे. डीजीसीए ने इन अधिकारियों के खिलाफ बिना किसी देरी के आंतरिक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया है और कहा है कि ऐसी कार्यवाही के परिणाम की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर दी जाएगी.
DGCA (Directorate General of Civil Aviation) directs Air India to remove three officials "responsible for operational lapses" from all roles and responsibilities related to crew scheduling and rostering.
— ANI (@ANI) June 21, 2025
DGCA also directs internal disciplinary proceedings against these… pic.twitter.com/bStvxUpolr