22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India विमान हादसे से पूरा देश स्तब्ध, पीएम मोदी ने अमित शाह और नायडू से की बात

Air India Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 242 लोग सवार थे. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मंत्री राम मोहन नायडू ने त्वरित प्रतिक्रिया दी. राहत कार्य तेजी से जारी है और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं. देशभर के नेताओं, उद्योगपतियों और नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. दुर्घटना के कारणों की जांच डीजीसीए द्वारा शुरू कर दी गई है.

Air India Plane Crash: अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के साथ ही एयर इंडिया का एआई171 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान हादसे के बाद पूरा देश स्तब्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर के नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है और लोग इस घटना पर शोक-संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

हादसे के तुरंत बाद पीएम मोदी ने किया फोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट एआई 171 की दुर्घटना की खबर मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से फोन पर तुरंत बात की. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता दी जाए. नागरिक उड्डयन मंत्री ने पीएम को सूचित किया कि वे विजयवाड़ा से तुरंत अहमदाबाद के लिए रवाना हो रहे हैं.

नायडू ने संभाली स्थिति की कमान

राम मोहन नायडू के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, वे अहमदाबाद में राहत एवं बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं. डीजीसीए, एएआई, एनडीआरएफ और राज्य प्रशासन की टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और समन्वित कार्रवाई जारी है. एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 232 यात्री और 10 चालक दल के सदस्य थे. यह हादसा विमान के उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद हुआ.

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने दिए त्वरित राहत के निर्देश

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने इस दुर्घटना को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद” बताते हुए तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि घायलों को अस्पतालों तक शीघ्र पहुंचाया जा सके.उन्होंने अस्पतालों में युद्धस्तर पर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा.

गृह मंत्री अमित शाह ने दी केंद्र से सहयोग की गारंटी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बातचीत कर केंद्र सरकार और एनडीआरएफ के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं. एनडीआरएफ की 3 टीमें गांधीनगर से रवाना की गईं और वडोदरा से भी 3 और टीमें भेजी जा रही हैं.

राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेताओं ने जताया दुख

हादसे की खबर सुनकर देशभर से राजनीतिक नेताओं ने संवेदना व्यक्त की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर शोक जताया.

विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं भी आईं सामने

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने भी हादसे पर गहरी चिंता और संवेदना जताई. सभी ने इस हादसे की गहन जांच की मांग की और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की.

व्यापार जगत की प्रतिक्रिया: गौतम अदाणी का बयान

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने इस त्रासदी को “अकल्पनीय क्षति” बताते हुए कहा कि उनका समूह जमीन पर मौजूद परिवारों को पूरी सहायता दे रहा है और सभी अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है.

फ्लाइट एआई171 की उड़ान से पहले की स्थिति

डीजीसीए के मुताबिक, यह विमान बह787 था, जिसका रजिस्ट्रेशन वीटी-एएनबी था. यह अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रहा था. उड़ान भरने के बाद यह डॉक्टरों के हॉस्टल जैसी रिहायशी बस्ती पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान अधिकतम 625 फीट की ऊंचाई तक गया और फिर -475 फीट प्रति मिनट की दर से नीचे गिरने लगा.

विमान में सवार यात्रियों की नागरिकता

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, फ्लाइट में कुल 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर उनके साथ थे.

स्थानीय प्रशासन की तत्परता

अहमदाबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही 2-3 मिनट के भीतर पुलिस और अन्य एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं.70-80% क्षेत्र को साफ किया जा चुका है और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.

फिलहाल एयरपोर्ट बंद, फ्लाइट संचालन स्थगित

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ानों के बारे में संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें.

एयर इंडिया और अन्य एयरलाइनों का बयान

एयर इंडिया ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हम पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का प्रयास कर रहे हैं. इंडिगो और अन्य एयरलाइनों ने भी इस त्रासदी पर गहरा दुख जताया और एयर इंडिया के साथ एकजुटता दिखाई.

जांच प्रक्रिया जारी

डीजीसीए ने इस हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. तकनीकी विफलता, मौसम, और मानव त्रुटि जैसे सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है. सरकार और संबंधित एजेंसियां इस हादसे की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इसे भी पढ़ें: Air India Plane Crash: एयर इंडिया ने 93 साल के सफर में देखे कई उतार चढ़ाव

देश एकजुट, राहत और पुनर्वास कार्य जारी

पूरे देश में इस हादसे को लेकर गहरा दुख और एकजुटता का माहौल है. केंद्र और राज्य सरकारें, एजेंसियां, राजनीतिक दल, और आम जनता सभी प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने और पुनर्वास में सहयोग करने के लिए प्रयासरत हैं.

इसे भी पढ़ें: Air India Plane Crash: मंत्री राम मोहन नायडू ने संभाली कमान, विजयवाड़ा से पहुंचे अहमदाबाद

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel