27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘विमान में था 1,25,000 लीटर ईंधन, किसी को बचाने का नहीं मिला मौका’, हादसे पर बोले गृह मंत्री अमित शाह

Air India Plane Crash: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद पहुंचकर दुर्घटना स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था जिसके जलने के कारण तापमान इतना अधिक था कि किसी को बचाने की गुंजाइश ही नहीं थी. उन्होंने कहा कि प्रशासन एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या की घोषणा डीएनए टेस्ट और यात्रियों के सत्यापन के बाद ही करेगा. गुजरात स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय में विमान दुर्घटना के पीड़ितों का डीएनए परीक्षण किया जाएगा.

Air India Plane Crash: अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में गुरुवार (12 जून) को बड़ा विमान हादसा हो गया. अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई -171 उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गई. विमान अनियंत्रित होकर 5 मिनट के अंदर पास के मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गई. विमान से टक्कर के बाद इमारत में आग लग गई. इस हादसे में कई और इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आनन-फानन में अहमदाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया. एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में क्रू मेंबर सित कुल 242 यात्री सवार थे. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

12061 Pti06 12 2025 000369A
Air india plane crash

केंद्रीय गृह मंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा

हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि “आज दोपहर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है. पूरा देश शोक में है और शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है. केंद्र सरकार को दुर्घटना के 10 मिनट के भीतर सूचना मिल गई. मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से संपर्क किया. प्रधानमंत्री ने भी कुछ ही समय में फोन किया. केंद्र और राज्य सरकार के सभी विभाग बचाव अभियान चला रहे हैं. विमान में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य थे. एक जीवित व्यक्ति के लिए कुछ अच्छी खबर है.”

12061 Pti06 12 2025 000365B
Air india plane crash

DNA टेस्ट के बाद होगी मृतकों की संख्या की घोषणा- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि डीएनए टेस्ट के बाद मृतकों की संख्या की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि “मैंने जीवित बचे एक व्यक्ति से मुलाकात की. हर विभाग समन्वय के साथ बचाव अभियान चला रहा है.” उन्होंने कहा “मैंने दुर्घटना स्थल का दौरा किया. शवों को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है. परिवार के सदस्यों के डीएनए नमूने एकत्र किए जा रहे हैं. विदेश में रहने वाले परिवार के सदस्यों को भी सूचित कर दिया गया है. लगभग 1000 डीएनए परीक्षण किए जाएंगे.”

विमान में भरा था सवा लाख लीटर ईंधन- शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा “विमान में करीब 1,25,000 लीटर ईंधन भरा हुआ था और उच्च तापमान के कारण किसी को बचाने की कोई संभावना नहीं थी.” उन्होंने कहा कि मृतकों के डीएनए नमूने और शव भी एकत्र कर लिए गए हैं. डीएनए जांच के बाद शव सौंप दिए जाएंगे. शाह ने कहा कि समीक्षा बैठक में हर पहलू पर चर्चा की गई. उड्डयन मंत्री ने निर्देश दिया है कि जांच तेजी से की जाए.

उड़ान के 5 मिनट के भीतर हादसे का शिकार हुआ विमान

गुरुवार को एयर इंडिया के विमान ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के महज कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के गिर गया. विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel