27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे पर गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग का आरोप, WSJ और रॉयटर्स को कानूनी नोटिस

Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच जारी है. हालांकि हादसे पर प्राथमिक रिपोर्ट सामने आ चुकी है, लेकिन विस्तृत रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा है. इधर फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने एयर इंडिया विमान हादसे पर गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग का आरोप लगाते हुए द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स को कानूनी नोटिस जारी किया है. नोटिस के माध्यम से फेडरेशन ने 12 जून को हुई एआई-171 दुर्घटना पर माफी की मांग की है.

Air India Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद में हुई विमान हादसे को लेकर गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग को लेकर फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने बड़ी कार्रवाई की है. फेडरेशन के अध्यक्ष सीएस रंधावा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि एफआईपी ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और डब्ल्यूएसजे और रॉयटर्स को उनकी रिपोर्ट के लिए नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा है.

नोटिस में क्या है?

रॉयटर्स और द वॉल स्ट्रीट जर्नल को भेजे गए एक ईमेल में , एफआईपी ने कहा, “हमारे ध्यान में आया है कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के कुछ वर्ग बार-बार चुनिंदा और असत्यापित रिपोर्टिंग के माध्यम से निष्कर्ष निकालने का प्रयास कर रहे हैं. इस तरह की कार्रवाई गैर-जिम्मेदाराना है, खासकर जब जांच जारी है.” उन्होंने कहा, “हालांकि इस स्तर की दुर्घटना ने जनता का ध्यान आकर्षित किया है और लोगों को झटका लगा है, लेकिन यह समझना होगा कि यह समय भारतीय विमानन उद्योग की सुरक्षा के प्रति जनता में चिंता या आक्रोश पैदा करने का नहीं है, विशेष रूप से निराधार तथ्यों के आधार पर.”

रॉयटर्स ने पायलट बिरादरी का मनोबल गिराया है : एफआईपी

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ( एएआईबी ) द्वारा चल रही जांच का उल्लेख करते हुए, ईमेल में कहा गया है, “आधिकारिक पुष्टि और अंतिम रिपोर्ट के अभाव में, दुर्घटना के कारण पर अटकलें लगाने वाली या किसी व्यक्ति, विशेष रूप से मृत पायलटों को दोषी ठहराने वाली किसी भी सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने से बचें.” एफआईपी ने आगे लिखा, “इस तरह की अटकलें लगाने वाली सामग्री का प्रकाशन बेहद गैर-जिम्मेदाराना है और इससे मृतक पायलटों की प्रतिष्ठा को गंभीर और अपूरणीय क्षति हुई है, जो अपना बचाव करने में असमर्थ हैं. ऐसा करके, रॉयटर्स ने पायलट बिरादरी का मनोबल गिराया है, जो भारी दबाव और सार्वजनिक जिम्मेदारी के तहत काम करती है.”

17 जुलाई, 2025 के लेख की तुरंत समीक्षा और संशोधन करने की मांग की गई

कानूनी नोटिस में विशेष रूप से रॉयटर्स से कहा गया है कि वह आधिकारिक पुष्टि और अंतिम रिपोर्ट के अभाव में दुर्घटना के कारण पर अटकलें लगाने वाली या किसी व्यक्ति, विशेष रूप से मृत पायलटों को दोषी ठहराने वाली किसी भी सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने से रोके; 17 जुलाई, 2025 के लेख की तुरंत समीक्षा और संशोधन करें, जिसमें उचित अस्वीकरण शामिल हो और ऐसी किसी भी सामग्री को हटा दें जिसे दोषी ठहराने के रूप में समझा जा सकता है.

अहमदाबाद विमान हादसे में 260 लोगों की गई जान

12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें सवार 241 यात्रियों की दुखद मौत हो गई थी. जबकि हादसे में कुल 260 लोगों की जान चली गई थी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel