23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ahmedabad Plane Crash: प्लेन हादसे में कितने लोगों की गई जान? विदेश मंत्रालय ने कहा- हमने बहुत से लोगों को खो दिया

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट गुरुवार को दोपहर करीब 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान में चालक दल समेत 242 लोग सवार थे. टेक ऑफ के महज 5 मिनट के बाद ही विमान बीजे अस्पताल के डॉक्टर्स हॉस्टल में जा गिरा. हादसे में हताहतों की संख्या को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि हादसे में किसी भी यात्रियों के बचे होने की संभावना बहुत कम बताई जा रही है. विमान हादसे में मृतकों की संख्या पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है.

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बारे में जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “अहमदाबाद में जो हुआ है, वह बहुत दुखद दुर्घटना है. हमने बहुत से लोगों को खो दिया है. हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इसमें कई विदेशी भी शामिल हैं. आपको संबंधित विभागों से अपडेट प्राप्त होंगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और अन्य. यही नवीनतम जानकारी है जो मैं साझा कर सकता हूं. यह एक बदलती स्थिति है. बचाव अभियान जारी है. सटीक विवरण सामने आने के लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा.”

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे विमान में सवार

लंदन जा रहा एयर इंडिया का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसमें दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे. विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रुपाणी भी थे. विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए उड़ान भरा था, लेकिन 5 मिनट के अंदर ही क्रैश कर गया. विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में शहर के सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विमान ने रनवे 23 से भरी थी उड़ान, पायलट ने आपातकालीन संदेश भी भेजा था

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक बयान के अनुसार, ‘‘विमान ने अहमदाबाद से दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी. इसने एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) को ‘मेडे’ (आपातकालीन संदेश देने के लिए) कॉल किया, लेकिन उसके बाद एटीसी द्वारा की गई कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला.’’

2020 के बाद दूसरी सबसे बड़ी विमान दुर्घटना

दुर्घटना में मारे गए या घायल हुए लोगों का कोई आधिकारिक अनुमान नहीं लगाया जा सका है. यह 2020 के बाद से भारत की दूसरी सबसे बड़ी विमान दुर्घटना है, जब एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझीकोड में उतरते समय गीले रनवे से फिसल गया और उसके दो टुकड़े हो गये थे. विमान में सवार 190 लोगों में से दो पायलट सहित 21 लोगों की जान चली गई थी.

उड़ान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के हाथों में थी

डीजीसीए ने एक बयान में बताया कि उड़ान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के हाथों में थी. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे. सभरवाल के पास 8,200 घंटे की उड़ान का अनुभव था, जबकि कुंदर के पास 1,100 घंटे की उड़ान का अनुभव था. बयान के अनुसार, रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर, नीचे गिर गया.

विमान में सवार थो 61 विदेशी नागरिक

एयर इंडिया के अनुसार, अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही उड़ान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे. विमानन सूत्रों ने बताया कि विमान जमीन पर गिरने से पहले महज 600 से 800 फुट ऊपर चढ़ा था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel