22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता प्लेन में कितना भरा जाता है फ्यूल, जान जाएगा तो चौंक उठेगा

Airplane fuel tank capacity: आजकल फ्लाइट से सफर आम हो गया है, लेकिन अधिकतर लोग इसकी फ्यूल क्षमता के बारे में नहीं जानते. हर विमान का फ्यूल टैंक उसके आकार और मॉडल पर निर्भर करता है, जो हजारों लीटर तक हो सकता है.

Airplane Fuel Tank Capacity: आज के समय में फ्लाइट से यात्रा करना समय की बचत और सुविधा दोनों का बेहतर माध्यम बन गया है. लेकिन फ्लाइट में सफर करने वाले ज्यादातर लोग इसके तकनीकी पहलुओं के बारे में बहुत कम जानकारी रखते हैं, खासकर फ्लाइट में भरे जाने वाले फ्यूल को लेकर. क्या आपने कभी सोचा है कि एक फ्लाइट की टंकी में कितना फ्यूल आता है और इसका माइलेज कितना होता है?

कितनी होती है फ्यूल टैंक की क्षमता?

फ्लाइट में भरे जाने वाले फ्यूल की मात्रा उस विमान के आकार और मॉडल पर निर्भर करती है. उदाहरण के लिए:

  • एयरबस A380 की फ्यूल टैंक क्षमता लगभग 323,591 लीटर होती है.
  • बोइंग 747 में 182,000 लीटर तक फ्यूल भरा जा सकता है.
  • वहीं छोटे विमानों की टंकी में केवल 4000 से 5000 लीटर तक फ्यूल आता है.
  • मिड साइज विमानों की टंकी क्षमता 26,000 से 30,000 लीटर के बीच होती है.

फ्लाइट का माइलेज कितना होता है?

जहाँ कारें और बाइक एक लीटर में कई किलोमीटर तक चलती हैं, वहीं एक फ्लाइट को उड़ने के लिए बहुत ज्यादा फ्यूल की जरूरत होती है. बोइंग 747 को एक किलोमीटर उड़ान भरने के लिए करीब 12 लीटर फ्यूल की आवश्यकता होती है. औसतन एक घंटे में यह फ्लाइट 900 किमी की दूरी तय करती है और लगभग 2400 लीटर फ्यूल की खपत करती है. यानी एक किलोमीटर की उड़ान के लिए 2.6 लीटर फ्यूल खर्च होता है.

अगर आसमान में खत्म हो जाए फ्यूल तो क्या होता है?

फ्लाइट में एक एडवांस इंडिकेटर सिस्टम होता है जो फ्यूल की मात्रा को ट्रैक करता है. फ्यूल कम होने पर पायलट को तुरंत अलर्ट मिल जाता है. इसके बाद पायलट कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी देता है. जरूरत पड़ने पर कंट्रोल रूम एक फ्यूल टैंकर विमान को हवा में भेजता है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel