23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

All Party Meeting: हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र, सरकार 17 बिल और विपक्ष घेरने के लिए तैयार, सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ?

All Party Meeting: संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले सर्वदलीय बैठक हुई. जिसमें पक्ष और विपक्ष के नेता मौजूद रहे. बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक रविवार को हुई. जिसमें विपक्षी दल के नेताओं ने अपनी बात रखी. सरकार ने सत्र को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया. जबकि विपक्षी पार्टियां पहलगाम हमले, सीजफायर जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. वहीं सरकार 17 बिल इस बार सत्र में लेकर आने वाली है.

All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “सरकार ने उनकी बातों पर ध्यान दिया है. हमने अनुरोध किया है कि सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष को अच्छे समन्वय के साथ मिलकर काम करना चाहिए. हम अलग-अलग विचारधाराओं वाले राजनीतिक दल हो सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है कि संसद सुचारू रूप से चले – विपक्ष की भी और सरकार की भी.”

छोटे दलों को पर्याप्त समय आवंटित करने पर सहमती

सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “छोटे राजनीतिक दलों, खासकर जिनके पास 1-2 सांसद हैं, को बोलने के लिए कम समय मिलता है क्योंकि समय उनकी संख्या के अनुसार आवंटित किया जाता है. लेकिन हमने इसका संज्ञान लिया है. हम छोटे दलों को पर्याप्त समय आवंटित करने पर सहमत हुए हैं. हम इसे लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति के समक्ष रखेंगे और फिर हम इस मुद्दे को कार्य मंत्रणा समिति में उठाएंगे.”

बीएसी में तय किया जाएगा क्या चर्चा करनी है क्या नहीं

किरेन रिजिजू ने कहा, विपक्ष ने अपनी राय रखी. एनडीए, यूपीए (भारतीय गठबंधन) और इनके बीच के दलों ने अपनी राय रखी है. हम इन सभी मुद्दों को संसद में ले जाएँगे, और क्या चर्चा करनी है और क्या नहीं, यह बीएसी (कार्य मंत्रणा समिति) में तय किया जाएगा. कई मुद्दे ऐसे हैं जिन पर पार्टियों ने कहा है कि उन पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. हम खुले दिल से चर्चा के लिए तैयार हैं. हम नियमों और परंपराओं के अनुसार काम करते हैं और इनका बहुत महत्व रखते हैं. इसलिए, हम हर मुद्दे पर चर्चा करेंगे, लेकिन नियमों और परंपराओं के अनुसार.”

पीएम सदन में मौजूद रहें और बताएं ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ : जेएमएम सांसद डॉ सरफराज अहमद

सर्वदलीय बैठक के बाद जेएमएम सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने कहा, “…देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई, जैसे ट्रंप लगातार बयान देते रहते हैं, चीन धीरे-धीरे भारत को घेर रहा है, खासकर सीमावर्ती राज्यों में. सरकार को इन मामलों का संज्ञान लेना चाहिए। बिहार में मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) पर भी चर्चा हुई…हमने सवाल किया कि लोकसभा चुनाव उसी मतदाता सूची के आधार पर हुए थे, तो क्या यह गलत था?…हम चाहते हैं कि ये मुद्दे सदन में आएं। एयर इंडिया विमान दुर्घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है, कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं है. इन सभी पर चर्चा हुई…लोकसभा में कांग्रेस के सदन नेता ने मांग की है कि पीएम सदन में मौजूद रहें और देश के लोगों को बताएं कि (ऑपरेशन सिंदूर में) क्या हुआ.”

AIADMK सांसद ने क्या कहा?

सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद, AIADMK सांसद एम थंबीदुरई ने कहा, “…तमिलनाडु के मछुआरे बहुत पीड़ित हैं. श्रीलंकाई सेना कई तमिल मछुआरों को मार देती है, इसलिए इस पर ध्यान देना जरूरी है. इसी तरह, श्रीलंका सरकार ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें समय पर पूरा किया जाना चाहिए. देश भर में, खासकर तमिलनाडु में, नशीली दवाओं का खतरा बहुत ज्यादा है. राज्य सरकार इस पर कोई कार्रवाई करने में विफल रही है. तमिलनाडु में हिरासत में मौतें हो रही हैं. हमने मांग की है कि तमिलनाडु में खुदाई करने वाले पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट केंद्र सरकार ने जारी नहीं की है. सरकार को इसे जारी करना चाहिए. और साथ ही, खासकर महिला आरक्षण विधेयक को लागू करना होगा…”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel