22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय बाबा बर्फानी…अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था

जय बाबा बर्फानी...के नारे से पूरा जम्मू-कश्मीर गूंज रहा है. दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित गुफा मंदिर के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हो चुका है.

दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित गुफा मंदिर के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल और नुनवान आधार शिविरों से शनिवार को रवाना हुआ. इसके के साथ शनिवार को वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई. यात्रा 19 अगस्त को संपन्न होगी.

New Project 86
जय बाबा बर्फानी…अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था 5

यात्रा 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और 14 किमी लंबे बालटाल मार्ग से शुरू हुई. अमरनाथ यात्रा के लिए यह दोनों ही पारंपरिक रास्ते हैं.

दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रियों के जत्थों को संबंधित उपायुक्तों तथा पुलिस एवं नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने रवाना किया गया है. शुक्रवार सुबह जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास आधार शिविर से 4,603 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया गया.

New Project 84
जय बाबा बर्फानी…अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था 6

तीर्थयात्रियों के कश्मीर घाटी पहुंचने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. तीर्थयात्री गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग की पूजा-अर्चना करेंगे.

New Project 83
जय बाबा बर्फानी…अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था 7

यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों के हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel