23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amarnath Yatra 2022: आज से होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, तीर्थयात्रियों ने लगाए ‘बम बम भोले’ के नारे

दो साल के लंबे इंतजार के बाद आज से अमरनाथ की यात्रा शुरू हो गई है. शिवभक्‍तों की टोलियां बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकल चुकी है. सभी में भारी उत्साह देखा जा रहा है.

Amarnath Yatra 2022 : दो सालों के लंबे इंतजार के बाद आज से अमरनाथ की यात्रा शुरू हो गई है. बीते दो सालों से कोरोना महामारी की वजह से यात्रा पर रोक लगाई गई थी. ऐसे में इस बार अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू होगी, जो 43 दिनों के बाद 11 अगस्त 2022 यानी रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी. शिवभक्‍तों की टोलियां बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकल चुकी है. सभी में बाबा के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है. तीर्थयात्री रास्तें में बम-बम भोले के नारे लगा रहे हैं. कई ओम नमः शिवाय का जाप भी कर रहे हैं. नुनवान आधार शिविर से 2,750 तीर्थयात्रियों का एक जत्था गुफा मंदिर के लिए रवाना हो गया है.

अमरनाथ यात्रा शुरू

उपायुक्त पीयूष सिंगला ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में नुनवान आधार शिविर से तीर्थयात्रियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सिंगला ने बताया कि 43 दिवसीय तीर्थयात्रा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा, हमारी कोशिश यह सुनिश्चित करना है कि तीर्थयात्री सुरक्षित महसूस करें और शांतिपूर्वक तरीके से मंदिर की पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर पाएं.


ऑनलाइन भी कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने बुधवार जम्मू शहर के भगवती नगर आधार शिविर से वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए 4,890 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को कश्मीर के पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों की यात्रा के लिए रवाना किया था. अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने प्राकृतिक रूप से बने बर्फ लिंगम के ऑनलाइन दर्शन करने की व्यवस्था भी की है. उन्होंने कहा कि इस साल तीर्थयात्रियों की संख्या सामान्य से अधिक होने की उम्मीद है, क्योंकि यह यात्रा करीब तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है.

Also Read: Amarnath Yatra:तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पहुंचा उधमपुर,कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
दो साल बाद शुरू हो रहा है अमरनाथ यात्रा

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधान को रद्द करने के बाद यात्रा बीच में ही स्थगित कर दी गई थी, जबकि वर्ष 2020 और 2021 में कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से यात्रा का आयोजन नहीं किया गया था. अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी. (भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel