24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ambedkar Row : सदन से सोशल मीडिया तक, पीएम मोदी के तीर से कांग्रेस हुई जख्मी

Ambedkar Row : पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर मामले पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रया दी है. कांग्रेस पर उन्होंने जमकर तंज कसा.

Ambedkar Row : सदन में कांग्रेस को घेरने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अब सोशल मीडिया के माध्यम से देश की सबसे पुरानी पार्टी को निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने बुधवार को एक्स पर लिखा- हमारी सरकार ने पंचतीर्थ पर काम किया. डॉ. अंबेडकर से जुड़े 5 प्रतिष्ठित स्थानों को विकसित करने पर सरकार का फोकस रहा. कई दशकों से चैत्य भूमि के लिए भूमि का मुद्दा लंबित था, हमारी सरकार ने न केवल इस मुद्दे को सुलझाया, बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया हूं. हमने दिल्ली में 26, अलीपुर रोड को भी विकसित किया है, जहां डॉ. अंबेडकर ने अपने अंतिम वर्ष बिताए थे. लंदन में जिस घर में वे रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है. जब डॉ. अंबेडकर की बात आती है, तो हमारा सम्मान और श्रद्धा सबसे ऊपर होता है.

एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा- हम जो कुछ भी हैं, वह डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के कारण ही हैं. हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सपने को पूरा करने की कोशिश की. किसी भी क्षेत्र को लें- चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालना हो, या फिर एससी/एसटी एक्ट को मजबूत करना हो. हमारी सरकार ने सकारात्मक कदम उठाए. उन्होंने आगे लिखा- हमारी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना चलाए. इनमें से प्रत्येक ने गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को छुआ है.

Read Also : Parliament : बीआर अंबेडकर पर सदन में संग्राम, देखें आखिर अमित शाह ने ऐसा क्या कह दिया

अपने अगले पोस्ट में मोदी ने लिखा- यदि कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ तंत्र यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई वर्षों के कुकर्मों को छिपा लेगा, तो ऐसा नहीं होने वाला है. खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को कोई छिपा नहीं सकता. वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं! भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel