24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amit Shah: रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मददगारों पर अमित शाह सख्त, कहा- कार्रवाई करे दिल्ली पुलिस

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर बैठक की. मीटिंग में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता समेत गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. अमित शाह ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए. अमित शाह शुक्रवार (28 फरवरी) को दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति समीक्षा कर रहे थे. इस बैठक में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस के आयुक्त संजय अरोड़ा समेत कई और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा “बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में प्रवेश कराने, उनके दस्तावेज बनवाने और यहां रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.”

खराब प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई- अमित शाह

बैठक में अमित शाह ने कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों और उप-संभागों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अमित शाह ने कहा कि शहर में अंतर्राज्यीय गिरोहों को सख्ती से खत्म करना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के मामलों में ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर तक कार्रवाई करने की बात कही, ताकी ऐसे मादक पदार्थ तंत्र को खत्म किया जाना चाहिए.

निर्माण से जुड़े मामलों में पुलिस की अनुमति जरूरी नहीं- शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में निर्देश दिया कि दिल्ली में निर्माण से जुड़े मामलों में अब दिल्ली पुलिस की अनुमति लेनी जरूरी नहीं होगी. गृह मंत्रालय ने बैठक के बाद बताया कि शाह ने निर्देश दिया है कि 2020 के दिल्ली दंगों के मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए दिल्ली सरकार विशेष अभियोजकों की नियुक्ति करे ताकि इन मामलों का जल्द निपटारा हो सके.

सीएम रेखा गुप्ता ने AAP पर बोला हमला

अमित शाह के बैठक के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार ने केंद्र के साथ बिल्कुल सहयोग नहीं किया. उन्होंने शहर के विकास में बाधा डालने का काम किया है. रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा और बुनियादी ढांचे की चुनौतियों समेत प्रमुख मुद्दों के समाधान के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.

पढ़ें यह प्रीमियम स्टोरी: लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel