Amit Shah Video : गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले तीन आतंकवादी मारे गए हैं. उनके भाषण के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की, जिससे सदन में हंगामा हो गया. अखिलेश यादव ने कहा, “आपकी पाकिस्तान से बात हुई.” इस पर अमित शाह ने उन्हें शांत रहने और बैठकर बात सुनने को कहा. इस टकराव से संसद में माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया.
अमित शाह ने कहा, “मैं उम्मीद कर रहा था कि विपक्ष इस बात से खुश होगा कि पहलगाम हमले के दोषियों को मार दिया गया है.” अखिलेश यादव को बैठने के लिए बोलते हुए शाह ने कहा कि आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए.
ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में क्या बोले शाह
अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान सुलेमान उर्फ फैजल जट, अफजाल और जिबरान को मार गिराया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों के आकाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया है और सेना तथा सीआरपीएफ ने आतंकवादियों को ढेर कर दिया.’’
यह भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session : बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारने वाले तीनों आतंकी मारे गए, लोकसभा में बोले अमित शाह
शाह ने कहा, ‘‘हमने सुरक्षा बैठक में तय किया था कि ये हत्यारे छिप कर पाकिस्तान न भाग पाएं.’’ उन्होंने बताया कि पूरी छानबीन के बाद यह पुष्टि की गई कि इन तीनों आतंकवादियों ने ही 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी.