24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर संजय सिंह ने थपथपाई भगवंत मान सरकार की पीठ, कहा- AAP ने साबित किया

आप सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो संदेश अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा, पंजाब की आप सरकार किसी भी हालत में पंजाब की शांति भंग नहीं होने देगी. लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. हमने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख्त से सख्त कदम लेने की भी हिम्मत रखते हैं.

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह आखिरकार 36 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. उसे रविवार को सुबह 6.45 बजे मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया. वह रोडेवाला गुरुद्वारे में शरण ले रखी थी. इंटेलिजेंस की सूचना पर पंजाब पुलिस ने रोडे गांव को घेरने के बाद अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया. इधर खालिस्तानी समर्थक की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब की भगवंत मान सरकार की जमकर तारीफ की है.

आप की मान सरकार ने साबित किया : संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो संदेश अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा, पंजाब की आप सरकार किसी भी हालत में पंजाब की शांति भंग नहीं होने देगी. लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. हमने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख्त से सख्त कदम लेने की भी हिम्मत रखते हैं. सब लोग शांति बनाये रखें. उन्होंने कहा, पिछले एक महीने में अमृतपाल सिंह के परिवार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गयी. अमृतपाल के पास कोई विकल्प नहीं बचा था और उसे मजबूर होकर अपनी गिरफ्तारी देनी पड़ी. भगवंत मान सरकार पंजाब में शानदार काम कर रही है.

NSA के तहत हुई अमृतपाल की गिरफ्तारी

पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने कहा, हमें विशेष सूचना मिली थी कि अमृतपाल सिंह रोडे गांव में है, उसे घेर लिया गया था और उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी. उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ रासुका के तहत वारंट जारी किए गए और उन्हें आज सुबह तामील किया गया. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने मोगा जिले के रोडे गांव से सुबह छह बजकर 45 मिनट पर अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया.

Also Read: Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह ने गिरफ्तारी से पहले गुरुद्वारे में किया प्रवचन, वीडियो वायरल

डिब्रूगढ़ जेल में रहेगा भगोड़ा अमृतपाल सिंह

36 दिनों से फरार अमृतपाल सिंह को गिरफ्तारी के बाद बठिंडा से असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया. जहां उसे डिब्रूगढ़ जेल में बंद कर दिया जाएगा. इसी जेल में उसके कई समर्थक बंद हैं.

18 मार्च से फरार था अमृतपाल सिंह

पुलिस ने अजनाला थाने पर हमला करने के बाद 18 मार्च को अमृतपाल सिंह तथा उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से वह फरार था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel