22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi: रोड शो के दौरान सामने आ गया एंबुलेंस, पीएम मोदी के काफिले ने दिया रास्ता, सामने आया Video

PM Modi: ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एक वीडियो सामने आया है. पीएम मोदी के काफिले को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था डाइवर्ट की गई थी.इसी दौरान काफिले के पास से एक एंबुलेंस गुजरने लगा. पीएम मोदी का पूरा काफिला एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए एक तरफ हो गया.

PM Modi: शुक्रवार को भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एक एंबुलेंस सामने आ गया. पीएम मोदी के काफिले ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए एक तरफ हो गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एख्स पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए सड़क पर लोगों की कतार लगी होने के कारण एंबुलेंस को आगे निकलने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए काफिले की गति धीमी की गई.

पीएम मोदी के काफिले ने एंबुलेंस को दिया रास्ता

पीएम मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोड शो के जरिये ओडिशा में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए जनता मैदान जा रहे थे. हजारों लोग उनका स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर खड़े थे. जब प्रधानमंत्री का काफिला यहां कलिंगा स्टेडियम के पास पहुंचा, तो उसी रास्ते पर एक एंबुलेंस आ गई. इस आपातकालीन वाहन में एक मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसलिए प्रधानमंत्री के काफिले ने उसे रास्ता दिया. (पीटीआई इनपुट्स के साथ)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel