27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anant Ambani and Radhika Merchant Reception : ‘अंबानी की शादी में बम’, सोशल मीडिया पोस्ट ने उड़ाई पुलिस की नींद

Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding Reception : एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पुलिस पूरी तरह से हो गई अलर्ट. जानें क्या है पूरा मामला

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी का रिसेप्शन रविवार को हुआ. रिसेप्शन को मंगल उत्सव का नाम दिया गया. इस बीच मुंबई पुलिस एक संदिग्ध पोस्ट को लेकर एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जिसमें “अंबानी की शादी में बम” होने की बात कही गई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की ओर से बताया गया कि इस पोस्ट के बारे में पता था, लेकिन यह एक फेक पोस्ट था. हालांकि, पुलिस ने पूरी तरह से अलर्ट रही. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भव्य शादी के विवाह स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई.

धमकी में क्या कहा गया

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य समारोह में विवाह बंधन में बंध गए. इसके बाद आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें हर क्षेत्र के दिग्गज पहुंचे. @FFSFIR हैंडल वाले एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेरे दिमाग में ये बात आ रही है कि यदि अंबानी की शादी में बम फट गया, तो आधी दुनिया उलट जाएगी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है, लेकिन 13 जुलाई को एक्स पोस्ट करने वाले शख्स और इसके पीछे उसके मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Read Also : Video : जब अनंत अंबानी की शादी में दूसरे नेता हो रहे थे शामिल तो राहुल गांधी कर रहे थे पिज्जा ऑर्डर

सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम

शादी समारोह में निजी मोबाइल पर भेजे गए क्यूआर कोड के आधार पर प्रवेश की व्यवस्था थी. विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश के लिए रंग आधारित कोड वाले पेपर रिस्टबैंड (कलाई पर बांधा जाने वाला) की व्यवस्था नजर आई. मुंबई के बीकेसी में अंबानी परिवार के स्वामित्व वाले जियो वर्ल्ड सेंटर में शुक्रवार को हुई शादी में दुनिया की कई हस्तियां, कारोबारी, क्रिकेटर, फिल्मस्टार और सभी तरह के राजनेता शामिल हुए. इसके अगले दिन दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए ‘शुभ आशीर्वाद’ नाम से आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel