24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earthquake: रात के सन्नाटे में कांपी धरती, अंडमान-निकोबार में 6.2 तीव्रता का भूकंप

Andaman And Nicobar Earthquake : अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 बताई गई है. भूकंप का केंद्र समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर नीचे गहराई में बताया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर नजर बनाए हुए है.

Andaman And Nicobar Earthquake: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार की रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 बताई है. भूकंप का केंद्र समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर नीचे गहराई में बताया जा रहा है. भूकंप इतना तेज था कि इमारतें हिलने लगीं. हालांकि अभी तक किसी तरह की जानमाल की क्षति की सूचना सामने नहीं आई है. आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर नजर बनाए हुए है.

जुलाई की शुरुआत से ही देश के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में जुलाई के महीने में अब तक 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा 22 जुलाई को गुजरात के कच्छ में भी भूकंप आया था. वैज्ञानिकों ने इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी थी.

भूकंप क्यों आता है?

वैज्ञानिकों के अनुसार, धरती चार परतों से बनी हुई है. इन चार परतों में इनर कोर, आउटर कोर, मैंटल और क्रस्ट शामिल हैं. क्रस्ट और ऊपरी मैंटल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई भागों में बंटी होती है, जिसे टेक्टोनिक प्लेट्स भी कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स होती हैं, जो घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट्स बहुत ज्यादा जोर से हिलती हैं, तो हमें भूकंप के झटके महसूस होते हैं.

अंडमान और निकोबार में भूकंप

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप की आवृत्ति अधिक है. पिछले 10 वर्षों में, इस क्षेत्र में 511 भूकंप आए हैं, जिनकी तीव्रता 4 या अधिक थी. यह औसतन प्रति वर्ष 51 भूकंप के बराबर है. इस क्षेत्र में सबसे बड़ा भूकंप 1941 में आया था, जिसकी तीव्रता 8 थी .

यह भी पढ़े: Tariff: ट्रंप की बड़ी डील, यूरोपीय यूनियन पर 15% टैरिफ, अमेरिकी हथियार भी खरीदेगा EU

यह भी पढ़े: केरल की नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द, यमन से आई बड़ी खबर | Nimisha Priya Death Sentence Cancelled

यह भी पढ़े: Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel