23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरुपति मंदिर में इस्तेमाल हुआ जानवरों की चर्बी से बना लड्डू, CM नायडू का जगन सरकार पर बड़ा आरोप 

Tirupati Temple: आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन रेड्डी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.

Tirupati Temple: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने बुधवार 18 सितंबर को एक चौंकाने वाला दावा किया, जिसमें उन्होंने पिछली वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) सरकार पर तिरुपति के प्रसिद्ध लड्डुओं में जानवरों की चर्बी के उपयोग का आरोप लगाया. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) के शासन के दौरान तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा बनाए जाने वाले प्रसाद लड्डुओं में शुद्ध घी की जगह जानवरों की चर्बी का उपयोग हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया कि वाईएसआर कांग्रेस ने तिरुमला मंदिर की पवित्रता को धूमिल किया और ‘अन्नदानम’ (मुफ्त भोजन) की गुणवत्ता में भी गिरावट की.

इसे भी पढ़ें: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में नहीं दिया इजरायल का साथ, फिलिस्तीन से भी बनाई दूरी, जानें क्यों ?

सीएम नायडू ने यह बयान एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान दिया और कहा कि अब शुद्ध घी का उपयोग फिर से शुरू कर दिया गया है, और उनकी सरकार तिरुमला की पवित्रता की रक्षा करने का प्रयास कर रही है.

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इन्हें दुर्भावनापूर्ण बताया. पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी ने नायडू पर मंदिर की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. रेड्डी ने कहा कि नायडू के आरोप बेबुनियाद हैं और उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह और उनका परिवार भगवान के सामने शपथ लेने को तैयार हैं कि तिरुमला प्रसाद में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है, और चंद्रबाबू नायडू से भी यही करने का चुनौतीपूर्ण आग्रह किया.

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन? अरबों रुपए कमाए, नहीं होगा भरोसा    

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel