22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anurag Thakur: ‘कांग्रेस का एक ही लक्ष्य, भारत को बांटना’, ए राजा के विवादित बयान पर अनुराग ठाकुर ने किया बड़ा हमला

Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सांसद ए राजा के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. ठाकुर ने कहा, कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है, भारत को बांटना. कांग्रेस देशद्रोहियों के साथ खड़ी है. दरअसल डीएमके सांसद ए राजा ने एक रैली में कहा था कि ‘भारत कभी एक राष्ट्र नहीं रहा, बल्कि यह एक उपमहाद्वीप है’.

हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कई बार, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने या तो सनातन धर्म, या हिंदू, या भगवान राम पर टिप्पणी की है या उनका अपमान किया है. दूसरी ओर, वे ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के साथ खड़े हैं. जिनका एक ही लक्ष्य है, भारत को बांटना. वे अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते हैं. ठाकुर ने ए राजा पर निशाना साधते हुए कहा, एक बार फिर से हदें पार की गई हैं, उस व्यक्ति ने, जिसका पूर्व में एक बड़े घोटाले में नाम सामने आया था. वह खुलेआम कांग्रेस के लिए बल्लेबाजी कर रहा है और विरोधी बयान दे रहा है. ठाकुर ने कहा, मेरा कांग्रेस से सवाल है कि उन्हें कौन बचा रहा है? क्या ए राजा और डीएमके जो कहते हैं उससे कांग्रेस सहमत है? क्या वे कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए पाकिस्तान समर्थक नारों से सहमत हैं? क्या कांग्रेस भारत को एक देश नहीं मानती? जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो विभाजनकारी राजनीति क्यों बढ़ रही है.

बीजेपी ने ए राजा को गिरफ्तार करने की मांग की

बीजेपी ने ए राजा को विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार करने की मांग की. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि द्रमुक सांसद राजा ने तमिल में अपने हालिया भाषण में कहा है, भारत एक राष्ट्र नहीं है. इसे अच्छी तरह समझो. भारत कभी भी एक राष्ट्र नहीं है. एक राष्ट्र का अर्थ है एक भाषा, एक परंपरा, एक संस्कृति. तभी, यह एक राष्ट्र है. भारत एक राष्ट्र नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है. प्रसाद ने द्रमुक नेता की कथित टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया, यह माओवादी विचारधारा है. प्रसाद के मुताबिक राजा ने यह भी कहा, अगर यह आपका जय श्री राम है, अगर यह आपकी भारत माता की जय है, तो हम जय श्री राम और भारत माता को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. तमिल स्वीकार नहीं करते. आप जाइए और कहिए कि हम राम के शत्रु हैं.

कांग्रेस ने ए राजा के बयान से किया किनारा

कांग्रेस ने भी ए राजा के कथित टिप्पणियों के लिए द्रमुक सांसद की आलोचना की और कहा कि बोलते समय उन्हें संयम बरतना चाहिए. कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली में कहा कि नेताओं को संयमित होकर बात करनी चाहिए. मैं उनकी बात से शत प्रतिशत असहमत हूं. मैं ऐसे वक्तव्य की पूरी तरह निंदा करती हूं.

ए राजा ने क्या दिया था बयान

द्रमुक के सांसद ए राजा के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में, राजा कथित तौर पर यह भी कहते हुए सुने जा सकते हैं कि जब बिलकीस बानो मामले के दोषी गुजरात सरकार द्वारा रिहा किए जाने के बाद जेल से बाहर आए, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करने के लिए ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें (भाजपा कार्यकर्ताओं को) ऐसा करने में शर्म नहीं आयी. राजा ने कहा, अगर ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे का मतलब कट्टरवाद है, तो हम जय श्री राम और भारत माता को कभी स्वीकार नहीं करेंगे, तमिलनाडु इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel