24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी चुनौती, 12 बजे पहुंचेंगे बीजेपी हेड क्वार्टर जिनको करना है गिरफ्तार कर लें

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चुनौती दी है कि वे आम आदमी पार्टी के जितने नेताओं को अरेस्ट करना चाहते हैं कर लें, रविवार को वे बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहे हैं.

Arvind Kejriwal ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर लाइव आकर पीएम मोदी को चुनौती दी. उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि कल रविवार को दोपहर 12 बजे हम आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं, MP-MLA के साथ बीजेपी के हेड क्वार्टर पहुंचेंगे. मोदी जी जिसे चाहे जेल में डाल दें. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी जेल-जेल का खेल खत्म बंद करें. वे कभी मुझे जेल में डालते हैं, तो कभी मनीष सिसौदिया को तो कभी संजय सिंह को. वे राघव चड्डा को जो अभी लंदन से आए हैं उन्हें जेल में डालना चाहते हैं. उन्होंने मेरे पीए बिभव कुमार को जेल में डाल दिया है.

आम आदमी पार्टी समाप्त होने वाली नहीं है

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ये चाहते हैं कि वे आम आदमी पार्टी के समाप्त कर देंगे, लेकिन वे ये नहीं जानते हैं कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा समाप्त होने वाली नहीं है. ये पूरे देश की आवाज बन चुकी है. हमारा कसूर यह है कि हमने गरीबों के लिए काम किया. हमने गरीबों को शिक्षा दी. हमने गरीबों को बिजली-पानी मुफ्त दिया. आम आदमी पार्टी की सरकार ने गरीबों के लिए मोहल्ला क्लिनिक खोला ताकि उनका इलाज हो सके. ये तमाम बातें उन्हें पसंद नहीं आ रही हैं, क्योंकि वे गरीबों का हित नहीं चाहते हैं.

Also Read : Swati Maliwal Case LIVE: स्वाति मालीवाल मारपीट मामला, बिभव कुमार को झटका, जमानत याचिका खारिज

IPL 2024 : क्या आईपीएल सीजन 17 के बाद बिखर जाएगी ये तिकड़ी, CSK vs RCB के मैच से जुड़ा है राज

बिभव कुमार की गिरफ्तारी से बौखलाए केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल अपने पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद से बौखला गए हैं. उनके पीए बिभव कुमार का नाम इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है क्योंकि आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने उनपर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में आज बिभव कुमार की गिरफ्तारी हुई है. स्वाति मालीवाल ने आज सोशल मीडिया पोस्ट करके ये बताया था कि सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ हो रही है.

Also Read :बैंकिंग जगत के दिग्गज नारायण वाघुल का निधन, आनंद महिंद्रा ने X पर लिखा मार्मिक पोस्ट

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel