23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arvind Kejriwal Meeting : क्या टूट जाएगी आप? अरविंद केजरीवाल को सता रहा है डर, दिल्ली में हुई अहम बैठक

Arvind Kejriwal Meeting : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आप विधायकों के साथ बैठक की. पार्टी में टूट की खबर के बीच यह बैठक बुलाई गई थी.

Arvind Kejriwal Meeting : आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई में असंतोष की अटकलों के बीच पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के कपूरथला हाउस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्रियों और विधायकों के साथ हुई. पार्टी नेताओं के अनुसार, चर्चा हाल में हुए दिल्ली चुनाव में आप के प्रदर्शन की समीक्षा और 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव की योजना बनाने पर केंद्रित रहा. बैठक में पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और संदीप पाठक समेत वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

बैठक के बाद भगवंत मान ने कहा, ”मीटिंग में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पंजाब इकाई का आभार जताया.” कांग्रेस नेता बाजवा के आरोपों पर बोले मान ने कहा कि वो पौने तीन साल से आरोप लगा रहे हैं. बैठक से पहले पंजाब की विधायक और मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा, ”केजरीवाल जी पार्टी विधायकों से नियमित रूप से मिलते हैं. हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए. हमने दिल्ली में बहुत मेहनत की है. हम अपनी कमियों को दूर करेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. पार्टी क्यों टूटेगी?”

पंजाब के विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी ने कहा, ”यह एक नियमित बैठक है. यह पहले भी होती रही है. ऐसी बैठकें हर 2-3 महीने में होती हैं. कोई एजेंडा नहीं है, यह सिर्फ एक बैठक है.”

मुलाकात पर पार्टी सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा, ”भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बहुत अच्छे से चल रही है. अरविंद केजरीवाल हमारे राष्ट्रीय संयोजक हैं और इस तरह की बैठकें नियमित अंतराल पर होती रहती हैं. यह बैठक दिल्ली चुनाव पर चर्चा और आगे की रणनीति तैयार करने के लिए होती है.”

आप की पंजाब इकाई में आंतरिक असंतोष

बैठक आप की पंजाब इकाई में आंतरिक असंतोष बढ़ने की अटकलों के बीच बुलाई गई है. इस वजह से अटकलों का बाजार गर्म है. दिल्ली में पार्टी के एक दशक लंबे शासन को बीजेपी ने 8 फरवरी को समाप्त कर दिया, भगवा पार्टी ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीती थीं, वहीं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को सिर्फ 22 सीटें मिलीं.

ये भी पढ़ें : AAP: हार के बाद अब ‘आप’ को हर स्तर पर करना होगा चुनौतियां का सामना

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि असंतोष के कारण आप की पंजाब इकाई में निराशा है, जहां कुछ विधायक कथित तौर पर पार्टी नेतृत्व से नाखुश हैं और संभवतः कुछ ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel