24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं” कुवैत में ओवैसी का पाक पर करारा हमला

Asaduddin Owaisi: AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में पाकिस्तान की आतंकवादी नीतियों पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने पाकिस्तान को दोबारा FATF की ग्रे लिस्ट में डालने की मांग की. ओवैसी ने पाक पर आतंकी गतिविधियों के लिए हवाला और IMF फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

Asaduddin Owaisi: भारत सरकार द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों और उसके असली चेहरे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर करने के लिए 33 देशों में भेजे गए डेलिगेशनों में से एक प्रतिनिधिमंडल कुवैत पहुंचा. इस दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा और आतंकवाद को लेकर उसकी नीतियों की कड़ी आलोचना की.

पाक को FATF की ग्रे लिस्ट में लाने की मांग

ओवैसी ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को दोबारा FATF (Financial Action Task Force) की ग्रे लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि IMF से मिले 2 बिलियन डॉलर के कर्ज का दुरुपयोग पाक सेना द्वारा किया जा सकता है.

‘धर्म का कार्ड खेलकर पाकिस्तान नहीं बच सकता’

कुवैत में भारतीय प्रवासियों से संवाद करते हुए ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान यह कहकर खुद को मुसलमानों का प्रतिनिधि नहीं बता सकता कि वह एक मुस्लिम देश है. भारत में मुसलमानों की आबादी पाकिस्तान से ज़्यादा है, और हम उनसे ज़्यादा ईमानदार हैं.”

‘पाक के जोकर भारत से मुकाबला नहीं कर सकते’

ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी गई एक 2019 की चीनी सैन्य ड्रिल की फोटो** को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, “ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं. नकल करने के लिए अक्ल चाहिए, और इनके पास वो भी नहीं है.”

TRF और पहलगाम हमले में पाक की भागीदारी पर निशाना

ओवैसी ने दावा किया कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र की 1267 प्रतिबंध समिति को TRF (The Resistance Front) के बारे में दिसंबर 2023 और मई 2024 में दो बार सूचित किया था. यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान TRF का नाम दबाने की कोशिश कर रहा है, जबकि इसने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel