24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 साल में 9 गुना बढ़ा बिहार का रेल बजट, लोकसभा में बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अमृत भारत ट्रेनों की दी सौगात

Ashwini Vaishnav: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव लोकसभा में कहा कि बीते कुछ वर्षों में बिहार के रेलवे बजट में ऐतिहासिक उछाल आया है. केंद्र की मोदी सरकार ने 11 वर्षों में इसे बढ़ाकर 9 गुना कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को रेलवे के विकास का नया आयाम मिला है. उन्होंने कहा कि शिवहर–सीतामढ़ी रेल परियोजना को तेज गति मिली है. उन्होंने कहा कि अब अमृत भारत ट्रेनें गरीबों की सुविधा का प्रतीक बन गई हैं.

Ashwini Vaishnav: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बिहार में रेलवे के तहत हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को रेलवे क्षेत्र में ऐतिहासिक लाभ मिला है. उन्होंने बताया की बिहार में 11 साल में पीएम मोदी ने रेलवे बजट को बढ़ाकर नौ गुना कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की पूर्व सरकार का रेलवे बजट महज 1132 करोड़ रुपये का था. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये कर दिया है.

बिहार को एनडीए सरकार ने दिया सौगात

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह नौ गुना वृद्धि बिहार की आकांक्षाओं और जरूरतों के प्रति केंद्र सरकार की गहन प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा “आखिरकार, इन परियोजनाओं की शुरुआत भी एनडीए सरकार ने की थी और समापन भी एनडीए सरकार ने किया है. इससे स्पष्ट है कि बिहार की जनता के साथ न्याय केवल एनडीए ही कर सकती है.”

शिवहर–सीतामढ़ी रेलवे प्रोजेक्ट को मिली नई गति- अश्विनी वैष्णव

लोकसभा में चर्चा के दौरान अश्विनी वैष्णव ने शिवहर–सीतामढ़ी परियोजना पर बोलते हुए कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. बागमती नदी पर बनने वाला पुल, जो देकुली धाम शिवहर को जोड़ेगा, उसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए 262 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जमा कर दी गई है और कार्य तेजी से प्रगति पर है. इसके अतिरिक्त, सीतामढ़ी–शिवहर नई रेल लाइन परियोजना के लिए 557 रुपये करोड़ स्वीकृत किए गए हैं, और उसका कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है.

अमृत भारत ट्रेनों की सौगात

अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों को नई अमृत भारत ट्रेनों से जोड़ा गया है, जो पटना से दिल्ली, दरभंगा से दिल्ली, और दरभंगा से बैंगलोर जैसे प्रमुख मार्गों पर शुरू की गई हैं. उन्होंने कहा की अमृत भारत ट्रेनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दूरदर्शी योजना का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य यह है कि गरीब से गरीब वर्ग को भी बेहतर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेल सेवा उपलब्ध कराई जा सके.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel