23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञापन पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी दो राज्य गंवा बैठी कांग्रेस, जानें बीजेपी ने कितने पैसे किये खर्च

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो ने भी नवंबर महीने में Google Ads पर 1.15 करोड़ रुपये के विज्ञापन चलाए. जानें किस पार्टी ने चुनाव के विज्ञापन पर कितने पैसे किये खर्च...डाटा आया सामने...

पिछले दिनों देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए जिसका रिजल्ट आ चुका है. इन पांच राज्यों में से तीन में बीजेपी ने सरकार बनाने में जहां सफलता पाई. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस केवल एक राज्य में ही जीत दर्ज कर सकी. सबसे खास बात यह है कि बीजेपी ने कांग्रेस से दो राज्य से सत्ता छीन ली. इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, चुनाव में विज्ञापनों पर खर्च का डाटा सामने आया है जिसके अनुसार नवंबर के महीने में चुनावी विज्ञापन पर 40 करोड़ रुपये खर्च किये गये. विज्ञापन में खर्च के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ दिया है. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर प्रकाशित की है.

टॉप 20 राजनीतिक विज्ञापनदाताओं में कांग्रेस सबसे ऊपर

जो खबर प्रकाशित की गई है उसमें एक डाटा का जिक्र किया गया है और जानकारी दी गई है कि टॉप 20 राजनीतिक विज्ञापनदाताओं ने नवंबर महीने में मेटा के प्लेटफॉर्म पर 7,901 विज्ञापनों पर 5.98 करोड़ रुपये खर्च किए. इसी दौरान Google Ads के माध्यम से 36.31 करोड़ रुपये के 15,405 राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित किए गए. गूगल और मेटा पर नवंबर के लिए शीर्ष बीस राजनीतिक विज्ञापनदाताओं की तुलना करने पर, पाया गया कि कांग्रेस ने बीजेपी को इसमें पीछे छोड़ दिया है.

किस पार्टी ने कितना किया खर्च

बीजेपी ने अपने सेंट्रल और स्टेट यूनिट के लिए जो विज्ञापन दिया उसका खर्च 43.2% या 2.58 करोड़ रुपये था, जबकि कांग्रेस का कंट्रीब्यूशन 2.24 करोड़ रुपये या 37.48% है. डायरेक्ट और इनडायरेक्ट विज्ञापन मेटा प्लेटफार्म पर बीजेपी ने अपने फेवर में दिया. दूसरी ओर, Google विज्ञापनों पर कांग्रेस द्वारा 14.3 करोड़ रुपये, भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस द्वारा 12.1 करोड़ रुपये जबकि बीजेपी द्वारा 4.16 करोड़ रुपये खर्च किए गए.

Also Read: बीजेपी ने इस खास रणनीति से कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में दी पटखनी!

28.9 करोड़ रुपये वीडियो विज्ञापनों पर खर्च

मेटा पर अधिकांश ऑनलाइन विज्ञापन का पैसा फेसबुक और इंस्टाग्राम से आता है. नवंबर के महीने में तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव प्रचार में यहां विज्ञापन दिये गये थे. मिजोरम के लिए हुए खर्च की बात करें तो, वह सूची में 17वें स्थान पर है. जो बात सामने आई है उसके अनुसार, Google पर विज्ञापन खर्च का लगभग 80%, यानी 28.9 करोड़ रुपये वीडियो विज्ञापनों पर खर्च किया गया जबकि 20.4% तस्वीर वाले विज्ञापन पर खर्च किया. तेलंगाना में मतदान से तीन दिन पहले यानी 27 नवंबर को सबसे ज्यादा 2.27 करोड़ रुपये खर्च किए गए. 6 नवंबर, 16 नवंबर, 22 नवंबर और 29 नवंबर को Google पर विज्ञापन खर्च में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई.

Also Read: मध्य प्रदेश को मिलेगा नया चेहरा? छत्तीसगढ़ के बाद सबकी नजर एमपी पर, सीएम पद की रेस में ये नाम आगे

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो ने भी नवंबर महीने में Google Ads पर 1.15 करोड़ रुपये के विज्ञापन चलाए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel