24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunita Williams Video: सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी के लिए गुजरात में यज्ञ-पूजा, पैतृक गांव में विशेष प्रार्थना

Sunita Williams: अंतरिक्ष में फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों जिसमें भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स भी शामिल हैं, को लेकर स्पेसएक्स का यान धरती के लिए रवाना हो गया है. इधर विलियम्स की सकुशल वापसी के लिए उनके पैतृक गांव में विशेष पूजा और यज्ञ का आयोजन किया गया है.

Sunita Williams: बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स ने स्पेसएक्स यान में सवार होकर अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को अलविदा कह दिया है. पिछले 9 महीने से दोनों अंतरिक्ष यात्री वहां फंसे हुए थे. यान तड़के ही अनडॉक हो गया और अगर मौसम अनुकूल रहता है तो बुधवार शाम तक इसके फ्लोरिडा के तट पर उतरने की संभावना है. इधर सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी के लिए भारत में भी खास पूजा और यज्ञ किए जा रहे हैं. गुजरात स्थित उनके पैतृक गांव में परिवार उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव झूलासन में डोला माता मंदिर में उनकी सुरक्षित धरती पर वापसी के लिए प्रार्थना की जा रही है.

भाई दिनेश रावल ने सुनीता विलियम्स को बताया देश का गौरव

गुजरात में सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई दिनेश रावल ने अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि वह देश का गौरव हैं. रावल ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा, “परिवार में उनकी मां, भाई और बहन सहित सभी लोग खुश हैं कि वह घर वापस आ रही हैं. हमारा पूरा परिवार खुश है और बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहा है. हमने उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करना शुरू कर दिया है और कई मंदिरों में गए हैं. यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. वह देश का गौरव हैं. हम उनकी वापसी के लिए ‘यज्ञ’ कर रहे हैं और उनकी वापसी पर मिठाइयां बांटेंगे.”

एक सप्ताह के लिए अंतरिक्ष स्टेशन गई थीं सुनीता विलियम्स, 9 महीने तक फंसी रहीं

विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे. दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण वे लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे.

विल्मोर और विलियम्स के स्थान पर अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने वालों में कौन-कौन हैं शामिल

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं. वे दोनों सैन्य पायलट हैं. इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं.

रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा स्पेसएक्स का यान

विल्मोर और विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए ‘स्पेसएक्स’ का यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया था. विल्मोर ने रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन का ‘हैच’ खोला और इसके बाद एक के बाद एक चारों नए यात्री अंदर आए. अंतरिक्ष में पहले से मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने नए साथियों का स्वागत उनसे गले मिलकर और हाथ मिलाकर किया. विलियम्स ने ‘मिशन कंट्रोल’ से कहा, यह एक शानदार दिन है. अपने दोस्तों को यहां देखकर बहुत खुशी हुई.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel