24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Atishi Oath Ceremony: दिल्ली में आज से आतिशी पारी, तीसरी महिला मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

Atishi Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शनिवार को राज निवास में एक समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही लगातार चौथी बार दिल्ली में आप की सरकार बनी.

Atishi Oath Ceremony: आतिशी ने राज निवास में दिल्ली की आठवीं और तीसरी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ कुछ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. आतिशी देश की 17वीं महिला मुख्यमंत्री भी बन गई हैं.

इन्होंने मंत्री पद की शपथ ली

नयी मंत्रिपरिषद में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत शामिल हो गए हैं. सभी ने आतिशी के साथ मंत्री पद की शपथ ली. राय, गहलोत, भारद्वाज और हुसैन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली निवर्तमान सरकार में भी मंत्री रहे हैं.

शपथ से पहले आतिशी ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने शपथ लेने से पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची. उनसे मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आतिशी के अलावा कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ से पहले केजरीवाल से मुलाकात की. मालूम हो शराब घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने अचानक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर थी. जिसके बाद आतिशी को नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया.

आतिशी के समक्ष विधानसभा चुनाव से पहले लंबित जन कल्याण नीतियों को तेजी से लागू करने की चुनौती

आतिशी का नाम दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ ही इतिहास के पन्नों पर अंकित हो गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित के बाद दिल्ली में इस पद पर पहुंचने वालीं आतिशी तीसरी महिला हो गई हैं. आतिशी को कड़ी मेहनत करनी होगी और मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0 और दहलीज पर सेवाओं की डिलीवरी जैसी अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए तेज गति से काम करना होगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्रियों की सूची

  1. ब्रह्म प्रकाश – 17 मार्च 1952 से 12 फरवरी 1955
  2. गुरमुख निहाल सिंह – 12 फरवरी 1955 से 1 नवंबर 1956
  3. मदन लाल खुराना – 2 दिसंबर 1993 से 26 फरवरी 1996
  4. साहिब सिंह वर्मा – 26 फरवरी 1996 से 12 अक्टूबर 1998
  5. सुषमा स्वराज – 12 अक्टूबर 1998 से 3 दिसंबर 1998
  6. शीला दीक्षित – 3 दिसंबर 1998 से 1 दिसंबर 2003, 2 दिसंबर 2003 से 29 नवंबर 2008 और फिर 30 नवंबर 2008 से 28 दिसंबर 2013
  7. अरविंद केजरीवाल – 28 दिसंबर 2013 से 14 फरवरी 2014, 14 फरवरी 2015 से 15 फरवरी 2020 फिर 16 फरवरी 2020 से 21 सितंबर 2024.
  8. आतिशी – 21 सितंबर 2024 से
ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel