24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हमला, कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- यात्रा से डर गये हैं सीएम हिमंता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर असम के जमुगुड़ी में हमले की बात सामने आयी है. कांग्रेस का कहना है कि हमला बीजेपी समर्थकों ने किया है. घटना को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी और असम के सीएम हिमंता पर हमला किया है.

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा  में हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान सामने आया है. जयराम रमेश ने कहा कि उनकी कार पर बीजेपी के ‘गुंडों ने किया है. बता दें,  असम के सोनितपुर जिले में जमुगुरीघाट में जयराम रमेश के वाहन पर कथित रूप से बीजेपी समर्थकों ने हमला कर दिया. इस दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ जा रहे मीडियाकर्मियों के साथ उपद्रवियों ने हाथापाई की. वहीं पार्टी ने कहा है कि राहुल गांधी के आगमन से पहले उनके रूट पर बीजेपी के कार्यकर्ता मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कुछ गाड़ियां उस इलाके से गुजर रही थीं. जिस पर बीजेपी समर्थकों ने हमला कर दिया.

जयराम रमेश ने लगाया बीजेपी पर आरोप
जयराम रमेश ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट किया की सुनीतपुर के जुमुगुरीहाट में मेरे वाहन पर अनियंत्रित बीजेपी समर्थकों की भीड़ ने हमला किया था और विंडशील्ड पर लगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्टिकर भी फाड़ दिए थे. उन्होंने पानी फेंका और बीजेएनवाई विरोधी नारे लगाये. लेकिन हमने संयम बनाए रखा, गुंडों को हाथ हिलाया और तेजी से आगे बढ़ गए. ये निस्संदेह असम के सीएम हैं.

सुप्रिया श्रीनेत ने भी बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
वहीं, घटना को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कहा कि आज जब हमारा काफिला असम में रैली स्थल की और जा रहा था तब जुमगुरीहाट में हिमंता बिस्वा सरमा के गुंडों ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के कैमरामैन और अन्य सदस्यों पर हमला किया, जिनमें 2 महिलाएं भी थीं. उन्होंने कहा कि इन गुंडों ने महासचिव जयराम रमेश की भी गाड़ी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्टीकर फाड़ा और पानी फेंका. श्रीनेत ने असम के सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमंता, ‘यह गीदड़ हरकतें करनी और करवानी छोड़ दो – राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को तुम और तुम्हारे गुंडे नहीं रोक सकते’.

कांग्रेस ने इस हमले का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा है. पार्टी का कहना है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा से डरकर बीजेपी के गुंडे हमला कर रहे है. कांग्रेस ने घटना से संबंधित कुछ वीडियो फुटेज भी जारी किए हैं. साथ ही दावा किया है कि हमला बीजेपी सरकार के सहयोग से किया गया. कांग्रेस ने कहा कि असम के सीएम की घबराहट साफ झलक रही है. वहीं. घटना को लेकर असम की सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि पुलिस को निर्देश दिए कि इस मामले को दर्ज करें और आरोपों की जांच करें.

Also Read: ‘BJP से लड़ो राम से नहीं…’, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- निमंत्रण ठुकराने का मतलब सभ्यता का अपमान

गौरतलब है कि राहुल गांधी के भारत जोडो न्याय यात्रा का आज चौथा दिन है. कांग्रेस की यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज रविवार को असम के राजगढ़ से अरुणाचल प्रदेश के होलोंगी के लिए रवाना हुई. हालांकि यात्रा फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में है और रविवार को फिर से असम में दाखिल होगी. बता दें, यह यात्रा 67 दिन में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 20 या 21 मार्च को मुंबई में खत्म होगी.
भाषा इनपुट के साथ

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel