23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangzeb Row: अबू आजमी के पोस्टर पर खूब पड़े लात-जूते, महाराष्ट्र में नहीं थम रहा औरंगजेब विवाद

Aurangzeb Row: औरंगजेब पर अबू आजमी के बयान से महाराष्ट्र में महाभारत जारी है. शिवसेना और बीजेपी के नता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Aurangzeb Row: समाजवादी पार्टी (SP ) के विधायक अबू आसिम आजमी को औरंगजेब की प्रशंसा करने पर बुधवार को मौजूदा बजट सत्र के अंत तक महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया. उन्होंने अपने बयान को वापस भी ले लिया, लेकिन विवाद विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को अबू आजमी के पोस्टर पर कालीख पोती गई और लात-जूते मारे गए. पोस्टर पर अबू आजमी ‘मुर्दाबाद’ लिखे हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने बारी-बारी से पोस्टर पर चप्पल मारे और कालीख पोते.

अबू असिम आजमी का इतिहास दागदार: भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा

मुंबई भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के अध्यक्ष वसीम खान ने कहा, “अबू असिम आजमी का इतिहास दागदार रहा है. उन्होंने हमेशा हमारी एकता और अखंडता पर हमला करने के लिए प्रयास किए हैं. औरंगजेब की प्रशंसा कर उन्होंने महाराष्ट्र को शर्मसार कर दिया है.

आजमी ने महाराष्ट्र के गौरव का किया अपमान

शिवसेना ने सपा नेता अबू आसिम आजमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि मुगल सम्राट औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली उनकी टिप्पणी महाराष्ट्र के गौरव का अपमान है. शिवसेना के नगर अध्यक्ष प्रमोद नाना भांगिरे ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ औरंगजेब के अत्याचारों और धर्म परिवर्तन कराने के उसके प्रयासों का महिमामंडन नहीं किया जा सकता. उन्होंने आजमी पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

आजमी ने क्या दिया था बयान?

समाजवादी पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा (म्यांमा) तक पहुंच गई थी. मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक आजमी ने दावा किया, “हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विश्व सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत था और भारत को (उनके शासनकाल के दौरान) सोने की चिड़िया कहा जाता था.” औरंगजेब और मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के बीच लड़ाई के बारे में पूछे जाने पर आजमी ने इसे राजनीतिक लड़ाई करार दिया था.

आजमी ने अपना बयान वापस लिया

अबू आजमी ने औरंगजेब पर दिये अपने बयान को वापस ले लिया है. कहा- “उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा था लेकिन सदन की कार्यवाही जारी रह सके, इसलिए उन्होंने विधानसभा के बाहर की गई अपनी टिप्पणी को वापस ले लिया. फिर भी मुझे निलंबित कर दिया गया.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel