Avasaneshwar Temple : यूपी के बाराबंकी स्थित अवसानेश्वर मंदिर में बिजली का तार गिरने से भगदड़ मच गई. इसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सावन सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया, जिससे करंट फैल गया. करंट की चपेट में आने से भगदड़ मच गई. मृतकों में लोनीकटरा क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. उस वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर में एकत्रित थे. बताया जा रहा है कि ठीक इसी वक्त एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया. तार में करंट होने के कारण शेड में करंट फैल गया.
यह भी पढ़ें : Haridwar Stampede : लोग एक-दूसरे पर कूदने लगे, कुछ तो दीवार के पार भी छलांग लगाने लगे
लगभग 19 लोगों को करंट लगा : जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी
बाराबंकी के जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सावन महीने के सोमवार को श्रद्धालु अवसानेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आए थे. इस दौरान बिजली का तार टूटकर शेड पर गिर गया, जिससे लगभग 19 लोगों को करंट लगा. घायल लोगों को हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. दो लोग गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि यहां कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
बाराबंकी बिजली हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. उन्होंने मृतकों के परिवारों को संवेदना व्यक्त की. सीएम ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने घायल लोगों के उचित उपचार का भी आदेश दिया है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने दी है.