Video : पश्चिम विहार में डीडीए ग्राउंड में श्री हनुमंत कथा कार्यक्रम चल रहा है. धार्मिक प्रवचन बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (बाबा बागेश्वर) द्वारा किया जा रहा है जो 30 अप्रैल तक चलेगा. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा–रविवार को पश्चिम विहार, भैरा इंक्लेव स्थित रेडिसन होटल में आयोजित हनुमान कथा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बागेश्वर धाम के पूज्य श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने श्री हनुमान जी की भक्ति, वीरता और निष्ठा का ऐसा भावपूर्ण वर्णन किया कि मन श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया. उनकी वाणी में भक्ति, शक्ति और दिव्यता का अद्भुत संगम है. इस अवसर पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि सीएम रेखा गुप्ता हाथों में थाली ली हुईं हैं. यह आरती की थाली है. वह इससे धार्मिक प्रवचन बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (बाबा बागेश्वर) की आरती उतार रहीं हैं. देखें वीडियो
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पश्चिम विहार में आयोजित हनुमान कथा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। (27.04) pic.twitter.com/e9VOOYgaEx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025