27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, एक की मौत 10 से ज्यादा लोग घायल

Bageshwar Dham Accident: मध्यप्रदेश के छतरपुर में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में फिर एक अनहोनी हो गई है. एक ढाबे की दीवार गिरने से एक महिला श्रद्धालु की जान चली गई है और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार दीवार गिरने की वजह बारिश बताई जा रही है.

Bageshwar Dham Accident: छतरपुर के बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जुटे लोगों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. बारिश से बचने के लिए ढाबे के नीचे छुपे लोग हादसे का शिकार हो गए. ढाबे की दीवार गिरने की वजह से मलबे में दबकर अनीता देवी जो मिर्जापुर की रहने वाली थी, उनकी मृत्यु हो गई है और 10 से ज्यादा लोगों को चोट पहुंची है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

छतरपुर के सीएमएचओ ने दी जानकारी….

चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर आरपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि शर्मा ढाबे की दीवार बारिश की वजह से गिरी थी, जिसमें बैठे लोग इसकी चपेट में आ गए. अस्पताल में एक शव आया है और 10 घायलों को लाया गया है. घायल हुए लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है. जितने लोगों को गंभीर चोट आई हैं, उनकी और जांच की जा रही है. हादसे में जितने भी लोग प्रभावित हुए थे, उन्हें मलबे से निकाल लिया गया है.

धाम में पिछले दिनों भी हुआ था हादसा

बागेश्वर धाम में 3 जुलाई को भी बारिश की वजह से एक हादसा हुआ था. इसमें परिसर में लगा एक टेंट गिर गया था. इस घटना में उत्तर प्रदेश के रहने वाले श्यामलाल कौशल की मृत्यु हो गई थी. बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने इस घटना के बाद कहा था कि टेंट एक पुरानी जगह पर लगा था, जहां केवल बारिश से बचने के लिए कुछ लोग खड़े थे. उनमें से एक व्यक्ति टेंट के नीचे लेटा हुआ था, जिसके ऊपर रोड गिर गई थी. इसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel