23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- बजरंग बली के नाम पर गुंडागर्दी उचित नहीं

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं. अगर बजरंग दल कानून अपने हाथ में लेगा तो उसे बैन करने पर विचार करेंगे. कर्नाटक चुनाव को लेकर जारी अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा है कि मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं. जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं. जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं. बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बली पर नहीं, बजरंग बली हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है.

इससे पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि अगर बजरंग दल कानून अपने हाथ में लेगा तो उसे बैन करने पर विचार करेंगे. गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव को लेकर जारी अपने घोषणापत्र में पार्टी ने बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही थी. कांग्रेस ने कहा है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वो नफरत और हिंसा फैलाने वाले संगठनों बजरंग दल और पीएफआई को बैन करेगी.

कर्नाटक की जनता देगी करारा जवाब-बीजेपी: इधर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि कर्नाटक के लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध विश्व हिंदू परिषद (VBP) की युवा शाखा बजरंग दल के खिलाफ कार्रवाई के कांग्रेस के चुनावी वादे का करारा जवाब देंगे. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस का चुनावी मेनिफेस्टो तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया है कि उसने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा कर भगवान हनुमान का अपमान किया है.

Also Read: ‘गलती से चार्जशीट में जुड़ गया था मेरा नाम’, आप सांसद संजय सिंह का दावा- ईडी ने पत्र लिखकर जताया खेद

क्या था कांग्रेस का घोषणापत्र: कांग्रेस ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा कि कांग्रेस जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) जैसे व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें कहा गया है कि कार्रवाई में ऐसे संगठनों के खिलाफ प्रतिबंध भी शामिल होगा.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel