Balasore Student Self Immolation: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा के पिता से बात की और उनके परिवार को न्याय का आश्वासन दिया. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट डाला और लिखा, “ओडिशा के बालासोर में इंसाफ की लड़ाई में जान गंवाने वाली बहादुर बेटी के पिता से बात की. उनकी आवाज में बेटी का दर्द, सपना और संघर्ष सब महसूस किया. उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और मैं हर कदम पर उनके साथ हैं. जो हुआ वह अमानवीय और शर्मनाक ही नहीं, पूरे समाज का जख्म है. हम हर हाल में यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिले.”
#WATCH | Balasore, Odisha | Odisha's Balasore student self-immolation case | The father of the victim says, "Congress MP and Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi spoke to me this morning and expressed grief over my daughter's death. He enquired about the incident… He… https://t.co/2mgR8RAcO6 pic.twitter.com/En5TfSBMUL
— ANI (@ANI) July 16, 2025
पीड़िता के पिता ने राहुल गांधी के साथ बातचीत पर क्या बताया?
राहुल गांधी के साथ बातचीत के बाद पीड़िता के पिता ने कहा, “कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज सुबह मुझसे बात की और मेरी बेटी की मौत पर दुख जताया. उन्होंने घटना के बारे में पूछताछ की. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वह मेरी बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई में मेरे साथ हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि पूरा देश हमारे साथ है और मुझे हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मैं अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ूंगा. ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाया जाना चाहिए.”
यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं करने पर छात्रा ने की आत्मदाह, मौत
बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने वाले एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर शनिवार (12 जून) को परिसर में खुद को आग लगा ली थी. उसने तीन दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद सोमवार रात को अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स)-भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया.
कांग्रेस ने ओडिशा के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने बालासोर जिले में कॉलेज छात्रा की मौत के मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के इस्तीफे की मांग करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य में मणिपुर की तरह राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि मुख्यमंत्री व्यवस्था के मुखिया हैं, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए.’’