27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Banaras Lit Fest Book Awards 2025: काशीनाथ सिंह को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, कई और साहित्यकार भी सम्मानित

Banaras Lit Fest Book Awards 2025: बनारस लिट फेस्ट बुक अवार्ड्स 2025 के तहत काशीनाथ सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा राधा वल्लभ त्रिपाठी, राज कमल झा, व्योमेश शुक्ल, जीत थायिल समेत कई साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया है.

Banaras Lit Fest Book Awards 2025: साहित्य और संस्कृति के प्रतिष्ठित मंच बनारस लिट फेस्ट ने बुक अवार्ड्स 2025 के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है. भारतीय साहित्य के सर्वोच्च सम्मानों में से एक माने जाने वाला यह पुरस्कार कविता, कथा, कथेतर गद्य और अनुवाद में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लेखकों को दिया जाता है. इस साल उन लेखकों को सम्मानित किया गया है, जिनकी रचनाएं भाषा, पहचान, इतिहास और समकालीन मुद्दों को गंभीरता के साथ प्रस्तुत करती हैं.

सम्मान समारोह और पुरस्कार राशि

पुरस्कारों की आधिकारिक घोषणा 23 फरवरी 2025 को नई दिल्ली स्थित पीएचडीसीसीआई हाउस में फेस्टिवल के कर्टन-रेज़र इवेंट के दौरान हुई. प्रत्येक विजेता को रु.51,000 का नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान किए जाएंगे. ये पुरस्कार 7 से 9 मार्च 2025 तक होटल ताज, बनारस में आयोजित भव्य बनारस लिट फेस्ट के दौरान सौंपे जाएंगे.

बनारस लिट फेस्ट: साहित्य का उत्सव

इस अवसर पर बनारस लिट फेस्ट के अध्यक्ष दीपक मधोक ने कहा “बनारस लिट फेस्ट बुक अवार्ड्स साहित्यिक उत्कृष्टता के प्रतीक हैं, जो विचारशीलता, प्रयोगधर्मिता और समकालीन साहित्यिक प्रवृत्तियों को मान्यता देते हैं. इस वर्ष के विजेताओं ने अपनी रचनात्मकता से भारतीय साहित्य को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है.”

बनारस लिट फेस्ट के संस्थापक ने दी बधाई

पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए बनारस लिट फेस्ट के संस्थापक और सचिव बृजेश सिंह ने कहा: “हम उन सभी लेखकों को हार्दिक बधाई देते हैं, जिनकी उत्कृष्ट साहित्यिक कृतियों ने नए मानक स्थापित किए हैं. साथ ही, हम उन विद्वानों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस पुरस्कार चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया. विशेष रूप से, हम प्रो. जतिन नायक, प्रो. बनीब्रत महंता, डॉ. प्रीति चौधरी, डॉ. ललित कुमार और डॉ. प्रवीण कुमार का धन्यवाद करते हैं. इस पुरस्कार की परिकल्पना बनारस लिट फेस्ट की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य आशुतोष कुमार ठाकुर द्वारा की गई थी. आज यह सम्मान साहित्य और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.”

बनारस लिट फेस्ट बुक अवार्ड्स 2025 के विजेता

हिंदी साहित्य के लिए पुरस्कार

कबीर पुरस्कार (कविता – हिंदी)

  • आर चेतनक्रांति – आत्मद्रोह (राजकमल प्रकाशन)
    राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार (नॉन-फिक्शन – हिंदी)
    व्योमेश शुक्ल – गार्जियनता (रुख़ पब्लिकेशन)
  • प्रेमचंद अवार्ड (फिक्शन – हिंदी)
    गरिमा श्रीवास्तव – इण्ड आउशवित्ज: एक प्रेम कथा
  • महादेवी वर्मा पुरस्कार (अनुवाद – हिंदी)
    परकाला प्रभाकर – नये भारत की दीमक लगी शहतीरें (अनुवाद: व्यालोक पाठक, राजकमल प्रकाशन)

अंग्रेजी साहित्य के लिए पुरस्कार

  • सरोजिनी नायडू पुरस्कार (कविता – अंग्रेजी)
    जीत थायिल – I Will Do This Here: Poems (हार्पर कॉलिन्स)
  • रस्किन बॉन्ड पुरस्कार (फिक्शन – अंग्रेजी)
    राज कमल झा – The Patient in Bed Number 12 (पेंगुइन)
  • रवींद्रनाथ टैगोर पुरस्कार (अनुवाद)
    चंदन पांडे – The Keeper of Desolation: Stories (अनुवाद: सयारी देबनाथ, हार्पर कॉलिन्स)
  • सर्वपल्ली राधाकृष्णन पुरस्कार (नॉन-फिक्शन)
    विक्रम संपत – टीपू सुल्तान: मैसूर के इंटररेग्नम की गाथा (1760-1799) (विंटेज बुक्स)
  • साहित्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेष सम्मान
  • भारतेंदु हरिश्चंद्र लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (रु1,00,000)
  • काशीनाथ सिंह, प्रख्यात हिंदी लेखक
  • बनारस लिट फेस्ट कालिदास भारतीय भाषा पुरस्कार (रु.51,000)
  • राधा वल्लभ त्रिपाठी, प्रख्यात साहित्यकार

गोमती देवी एमिनेंस पुरस्कार

  • डॉ. धर्मेंद्र जैन (लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – कार्डियोलॉजी, आईएमएस बीएचयू)
  • अन्य श्रेणियों में गोमती देवी श्रेष्ठता पुरस्कार (₹21,000 प्रत्येक):
  • डॉ. एस. प्रणाम सिंह – शिक्षा, साहित्य, ललित कला एवं संस्कृति
  • डॉ. (प्रो.) संजय राय – विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और चिकित्सा (एम्स, दिल्ली)
  • अर्चना गरोडिया – व्यापार और उद्यमिता (अध्यक्ष, टच स्टोन)
  • एल. आर. तिवारी – जनसेवा एवं सामाजिक कार्य
  • संजीव कुमार – खेल, योग और स्वस्थ जीवन
  • गेल (GAIL) – महिलाओं, दिव्यांगों और हाशिए के समुदायों के सशक्तिकरण में योगदान देने वाला संगठन

नव भारत सर्जक सम्मान

ग्यारह श्रेणियों में दिए जाने वाले ‘नव भारत सरकार सम्मान’ के विजेताओं की घोषणा 28 फरवरी 2025 को की जाएगी और ये सम्मान समवेत रूप से 9 मार्च 2025 को प्रस्तुत किए जाएंगे.

बनारस लिट फेस्ट 2025: साहित्य और संस्कृति का महोत्सव

7 से 9 मार्च तक होटल ताज, बनारस में आयोजित बनारस लिट फेस्ट 2025 भारतीय साहित्य के प्रख्यात रचनाकारों, विद्वानों और साहित्य प्रेमियों को एक मंच पर लाएगा. यह महोत्सव साहित्यिक और बौद्धिक विमर्श को प्रोत्साहित करते हुए पूरे भारत से लेखकों और संस्कृति प्रेमियों का स्वागत करेगा.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel