23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: मन मोह लेगा चांद का यह सुंदर नजारा, वायरल हो रहा ब्लू घोस्ट यान का भेजा वीडियो

Viral Video: चंद्र लैंडर  ब्लू घोस्ट की ओर से भेजा गया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक यान चंद्रमा की परिक्रमा कर रहा है. उसपर लगे कैमरे से चांद की जमीन नजर आ रही है. जगह-जगह क्रेटर दिख रहे है. कुछ क्रेटर छोटे आकार के हैं, कुछ का साइज काफी बड़ा है.

Viral Video: प्रगति के साथ-साथ इंसान की जिज्ञासा अंतरिक्ष को जानने और खंगालने की लगातार बढ़ती जा रही. धरती को एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह चांद का अध्ययन लंबे समय से चल रहा है. इंसानों ने खुद चांद पर जाकर वहां की मिट्टी, वातावरण का अध्ययन किया है. इसके बावजूद अभी बहुत कुछ जानना बाकी है. इसी कारण लगातार चांद पर यान भेजे जाते रहे हैं. सोशल मीडिया पर चांद की जमीन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक यान ब्लू घोस्ट काफी ऊंचाई से चांद का अध्ययन कर रहा है. वीडियो में चांद की जमीन साफ दिख रही है. उसपर बने क्रेटर भी नजर आ रहे हैं.

दिखाई दे रही है चांद की जमीन

चंद्र लैंडर  ब्लू घोस्ट की ओर से भेजा गया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक यान चंद्रमा की परिक्रमा कर रहा है. उसपर लगे कैमरे से चांद की जमीन नजर आ रही है. जगह-जगह क्रेटर दिख रहे है. कुछ क्रेटर छोटे आकार के हैं, कुछ का साइज काफी बड़ा है. कहीं कहीं तो गड्ढा बन गया है. यह दिन का समय है. दरअसल, चंद्रमा धरती के साथ टाइडली लॉक है, इस कारण इसका सिर्फ एक भाग ही हमे दिखाई पड़ता है. दूसरे भाग में हमेशा अंधेरा रहता है. इस कारण जब यान आगे बढ़ता है तो आगे सिर्फ अंधेरा दिखाई देता है.

क्या है ब्लू घोस्ट?

ब्लू घोस्ट एक चंद्र लैंडर है जिसे फायरफ्लाई एयरोस्पेस की ओर से विकसित किया गया है. यह नासा के कमर्शियल लूनर पेलोड सर्विसेज कार्यक्रम का हिस्सा है. इसका मुख्य उद्देश्य चंद्रमा की सतह पर वैज्ञानिक पेलोड पहुंचाना और चंद्र अनुसंधान को आगे बढ़ाना है. 15 जनवरी 2025 को इसे लॉन्च किया गया था. ब्लू घोस्ट 2 मार्च 2025 को चंद्रमा के Mare Crisium क्षेत्र में सफलतापूर्वक उतरा था.

वायरल हो रहा वीडियो

लोगों को चांद का वीडियो काफी पसंद आया है. इसे सोशल मीडिया मंच एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. कई यूजर्स ने वीडियो को देखकर अमेजिंग लिखा है. कुछ यूजर्स ने इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.  

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel