23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar Congress Protest: विधायकों के निलंबन पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर कुर्सियों से हमला

Bhubaneswar Congress Protest: ओडिशा की राजधान भुवनेश्वर में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. 14 विधायकों के निलंबन का कांग्रेस नेता विरोध कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई.

Bhubaneswar: भुवनेश्वर की सड़कें गुरुवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गईं. 14 विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस नेता और विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. ओडिशा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस ने उन पर पानी की बौछार भी की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर कुर्सियों से किया हमला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के जवानों के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के जवानों पर कुर्सियों से हमला किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कांग्रेस नेताओं को पुलिस बल पर कुर्सियों से हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है.

अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस के 14 विधायक निलंबित

ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने बुधवार को सदन में अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस के दो और विधायकों को सात दिन के लिए निलंबित कर दिया. इससे पहले कांग्रेस के 12 विधायकों निलंबित कर दिया गया था. कांग्रेस विधायक राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच के लिए सदन की समिति के गठन की मांग को लेकर सात मार्च से विधानसभा में प्रदर्शन कर रहे हैं.

बीजद ने आरक्षण की मांग को लेकर सदन से किया था वाकआउट

मुख्य विपक्षी दल बीजू जनता दल (बीजद) ने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा से वाकआउट किया था और शिक्षा, नौकरियों में एसटी, एससी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की मांग की थी. बाद में बीजद विधायकों ने एजी चौक तक मार्च किया जहां उन्होंने बी आर आंबेडकर की प्रतिमा के पास उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधानसभा के मुख्य द्वार पर उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ कथित तौर पर धक्कामुक्की भी हुई, क्योंकि पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रवेश को रोकने के लिए द्वार बंद कर दिया था.

ओडिशा में महिलाएं सुरक्षित नहीं : रूपादित्य महापात्रा

कांग्रेस कार्यकर्ता रूपादित्य महापात्रा ने कहा, ” यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इनके शासन में कितनी ही महिलाएं बलात्कार और हमले की शिकार हुई हैं. हमारा सवाल महिला सुरक्षा के बारे में था और सरकार इसके लिए क्या कर रही है? जब हमने सदन में यह सवाल पूछा तो हमारे विधायकों को निलंबित कर दिया गया. हम विधानसभा में प्रवेश करेंगे, वे हमें रोक नहीं पाएंगे.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel