Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 गुरुवार को टेकऑफ के कुछ ही देर बाद भीषण हादसे का शिकार हो गई. जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई. लेकिन इस फ्लाइट को मिस कर देने के कारण भरूच की भूमि चौहान की जान बच गई.
चेक-इन से 10 मिनट की देरी, CISF से हुई बहस
भूमि चौहान ने बताया कि वे लंदन लौट रही थीं और दोपहर 1:10 बजे की फ्लाइट पकड़ने के लिए 12:20 बजे एयरपोर्ट पहुंचीं। लेकिन एयर इंडिया ने 12:10 पर ही चेक-इन बंद कर दिया था. भूमि ने काफी बहस की, CISF जवानों से भी बहस हुई, लेकिन उन्हें फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया. उस वक्त वे बेहद दुखी थीं कि लंदन का महंगा टिकट बेकार चला गया और उनकी ट्रिप खराब हो गई.
हादसे की खबर सुनकर कांप उठीं
भूमि ने कहा, “मैं उस समय गुस्से और दुख में थी, लेकिन जब कुछ घंटों बाद मैंने सुना कि वही फ्लाइट क्रैश हो गई है, तो मैं सन्न रह गई.”वह बोलीं, “शायद भगवान ने मुझे बचाने के लिए देर करवाई थी.”
“जान बची तो लाखों पाए”
कई बार देर से आना जीवनभर की सबसे बड़ी सुरक्षा बन जाता है. भूमि का अनुभव इस बात का सबूत है कि किस्मत कैसे एक मामूली सी देरी से भी ज़िंदगी बचा सकती है. जहां पूरे देश में विमान हादसे से शोक की लहर है, वहीं भूमि चौहान की कहानी ‘चमत्कार’ से कम नहीं मानी जा रही.
यह भी पढ़ें.. Israel Attack on Iran: इजराइली हमले से कांपा ईरान, आर्मी चीफ सलामी और चीफ ऑफ स्टाफ की मौत
यह भी पढ़ें.. 265 की मौत, 11A ने बचाई जान… जानें कैसे सेफ जोन बनी विश्वास कुमार की सीट