23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gujarat: हार्दिक पटेल नहीं बनेंगे मंत्री ? जानिए भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में किसे मिल सकती है जगह

Gujarat Ministers List : भाजपा से पहली बार चुनाव जीतने वाले अल्पेश ठाकोर को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. वहीं पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने की खबरें मीडिया में चल रही है.

Gujarat Ministers List : गुजरात विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद भाजपा यहां सरकार बनाने जा रही है. भाजपा के विधायक दल ने शनिवार को मौजूदा सीएम भूपेंद्र पटेल को अपना नेता चुन लिया जो दूसरी बार गुजरात की कमान संभालेंगे. भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश किया जो राज्य के 18वें सीएम के तौर पर गांधीनगर में 12 दिसंबर को पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस बीच सब ये जानना चाहते हैं कि भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में आखिर किसे जगह मिलेगी. आइए जानते हैं इससे जुड़ी खास बात…

कौन बन सकता है मंत्री

ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि भूपेंद्र सरकार के मंत्रिमंडल में 20 से 22 विधायकों को जगह दी जा सकती है. इनमें 9 कैबिनेट और बाकी राज्य मंत्री बनाये जाए की बात कही जा रही है. मंत्रिमंडल में युवा, महिला और अनुभवी चेहरों को जगह दी जा सकती है. इस दौरान कई संभावित नाम की चर्चा जोरों पर है. इन नामों में ऋषिकेश पटेल, कुंवरजी बावलिया, जयेश रादडिया, गणपत वसावा, रमणलाल वोरा, राधवजी पटेल, कनु देसाई, हर्ष संधवी, किरीट सिंह राणा, शंकर चौधरी के नाम शामिल हैं.

मंत्रिमंडल में आदिवासी चेहरा आ सकता है नजर

इन नामों के अलावा महिला मंत्री के तौर पर पायल कुकरानी या मनीषा वकिल को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. यही नहीं भाजपा से पहली बार चुनाव जीतने वाले अल्पेश ठाकोर को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि हार्दिक पटेल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने की खबरें मीडिया में चल रही है. मंत्रिमंडल में कोई आदिवासी चेहरा देखने को मिल सकता है. जीतु चौधरी, नरेश पटेल, पी.सी.बरांडा (पूर्व आईपीएस) जैसे नेताओं के नाम पर मुहर लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Also Read: Gujarat Election : भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के सीएम बने रहेंगे, विजय रूपाणी ने कही ये बात
भूपेंद्र पटेल ने की राज्यपाल से मुलाकात

विधायक दल की बैठक के बाद भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से राजभवन जाकर मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. पटेल ने सरकार बनाने का दावा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने और 182 सदस्यीय सदन की 156 सीटों पर जीत दर्ज करने के दो दिन बाद किया है. राज्यपाल ने पटेल को सरकार के गठन और शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel