23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Big Accident: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, खाई में गिरी जीप, हादसे में छह लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. शिमला के सुन्नी इलाके में एक जीप के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं.

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. शिमला के सुन्नी इलाके में एक जीप के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब जीप के ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. पुलिस ने बताया कि वाहन पर 12 श्रमिक सवार थे जो हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करते थे . इनमें से नौ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के थे. पुलिस ने बताया कि सभी श्रमिक सुन्नी से मंडी जा रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना हुयी. उन्होंने बताया कि तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अस्पताल ले जाये जाने के बाद तीन अन्य को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि घायलों का उपचार इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) में जारी है .

सीएम सुक्खू ने जताया दुख

वहीं हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया है. साथ ही अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत प्रदान करने और घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है. पुलिस ने बताया कि शिमला के विकासनगर इलाके में एक ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मार दी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है . पुलिस आंकड़ों के अनुसार, शिमला जिले में इस साल एक जनवरी से 23 नवंबर तक 260 सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 110 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 401 अन्य घायल हुए हैं.

भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Cyclone Michaung: गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा मिचौंग, इन राज्यों में दिखेगा असर, होगी झमाझम बारिश

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel