24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Biggest Gold Heist : कनाडा में सोने की चोरी, इंडिया में छापेमारी, जानें सबसे बड़ी चोरी का आरोपी कौन

Biggest Gold Heist : कनाडा में सबसे बड़े सोने की चोरी को लेकर इंडिया में छापेमारी की गई. ईडी ने क्यों मारा छापा? जानें यहां

Biggest Gold Heist : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मोहाली में छापेमारी की. छापा उस शख्स के परिसरों पर मारे गए जो कनाडा में दो करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक के सोने की चोरी के मामले में संदिग्ध है. यह कनाडा में सोने की चोरी का अब तक का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि संदिग्ध की पहचान 30 साल सिमरन प्रीत पानेसर के रूप में की गई है. इन आरोपों के संबंध में रिएक्शन लेने के लिए कथित संदिग्ध से संपर्क नहीं हो सका.

कनाडा के अनुरोध के बिना ईडी ने लिया स्वत: संज्ञान

जांच एजेंसी ने अप्रैल, 2023 में कनाडा के पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चोरी की जांच के लिए पीएमएलए के तहत हाल में एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. सूत्रों ने बताया कि पंजाब के मोहाली में पानेसर से जुड़े परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं. ईडी के जांचकर्ता उससे पूछताछ करेंगे. निदेशालय ने कनाडा के अनुरोध के बिना ही स्वत: संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया. दरअसल, पीएमएलए सीमा पार हुए ऐसे मामलों में जांच की अनुमति देता है, जिनमें किसी भारतीय नागरिक के शामिल होने का संदेह हो.

नकली दस्तावेजों का यूज करके सोने की चोरी

एजेंसी यह जांच करना चाहती है कि क्या इस कथित चोरी से मिला पैसा भारत आया है? क्या यहां इससे किसी को लाभ हुआ है? मीडिया की खबरों के अनुसार, 2023 में कनाडा के हवाई अड्डे पर सिक्योर स्टोरेज फैसिलिटी से सोने की छड़ों से भरा एक ‘एयर कार्गो कंटेनर’ चोरी हो गया था. इसे संभवतः नकली दस्तावेजों का यूज करके चुराया गया था.

पनेसर और आठ अन्य लोगों पर सोने की चोरी का आरोप

पील रीजनल पुलिस (पीआरपी) ने इस चोरी को कनाडा में अब तक की सबसे बड़ी सोने की चोरी बताया. उसने अप्रैल 2024 में पनेसर और आठ अन्य लोगों पर आरोप लगाए. उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. पनेसर और एक अन्य आरोपी परमपाल सिद्धू ब्रैम्पटन में रहते थे. हवाई अड्डे की गोदाम सुविधा में काम करते थे. पीआरपी ने 2024 में खुलासा किया कि पनेसर ने चोरी के बाद पुलिस को गोदाम का दौरा भी कराया था. मई 2024 में सिद्धू को पील पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि पनेसर लापता हो गया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel