24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहरीली शराब पर संसद में संग्राम, चिराग पासवान की मांग- बिहार में लगे राष्ट्रपति शासन

Lok Sabha Ruckus : जहरीली शराब मामले को लेकर लोकसभा में आज जमकर हंगामा हुआ. चिराग पासवान ने मामले को सदन में उठाया और मांग की कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगे.

जहरीली शराब मामले की गूंज संसद में सुनाई दी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने बिहार में जहरीली शराब पीने के कारण हुई मौतों के मामले में राज्य की नीतीश कुमार नीत सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की और सीबीआई से जांच कराने की मांग केंद्र सरकार से की. मामले को लेकर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी इस पर चर्चा की मांग की. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एनएचआरसी को छपरा का दौरा करना चाहिए और हालात का जायजा लेने चाहिए.

लोकसभा में मंगलवार को जहरीली शराब मामले की गूंज सुनाई दी और शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मैं अपने प्रदेश बिहार को बचाने की गुहार लेकर इस सदन में पहुंचा हूं. जहरीली शराब के कारण एक के बाद एक मौत से राज्य में हत्याओं की एक श्रृंखला शुरू हो चुकी है. उन्होंने राज्य में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.

प्रशासनिक तंत्र इस घटना को दबाने की कोशिश में

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सरकार एवं राज्य का प्रशासनिक तंत्र इस घटना को दबाने की कोशिश में हैं. उन्होंने एक समाचार चैनल के स्टिंग आपरेशन का जिक्र किया और कहा कि बिहार में सभी को इस बात की जानकारी है कि शराबबंदी के बावजूद किस प्रकार से हर जगह शराब की बिक्री की जा रही है.

Also Read: Bihar: भागलपुर में धड़ल्ले से परोसी जा रही नकली शराब, होली में मौत से कोहराम के बाद भी होम डिलीवरी जारी
सीबीआई से जांच कराने की भी मांग

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद ने कहा कि लेकिन इसके बावजूद राज्य में महागठबंधन के नेता इस विषय पर खामोश हैं क्योंकि इसमें उनकी संलिप्तता है. जमुई के सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार इस मामले में स्वत: संज्ञान ले और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए. उन्होंने इस घटना की सीबीआई से जांच कराने की भी मांग की है.

भाषा इनपुट के साथ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel