24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi: बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया देशद्रोही, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता को घेरा

Rahul Gandhi: बीजेपी ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. बीजेपी ने राहुल गांधी को देशद्रोही करार दे दिया. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर निर्वाचन आयोग पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

Rahul Gandhi: अमेरिका की यात्रा पर गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित तौर पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत गठबंधन की जीत पर सवाल उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत निर्वाचन आयोग की केंद्र सरकार से मिलीभगत है. राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “आप नेशनल हेराल्ड मामले में ED कार्रवाई की वजह से निर्वाचन आयोग पर भड़ास निकाल रहे हैं. ऐसा करने से कुछ हासिल नहीं होगा. ईडी आपको नहीं छोड़ेगा क्योंकि एजेंसियां ​तथ्यों के आधार पर काम करती हैं और ‘नेशनल हेराल्ड’ मामला एकदम स्पष्ट मामला है. आपको नहीं छोड़ा जाएगा. आप और आपकी मां को अपराध के जरिए अर्जित आय के साथ पकड़ा जाएगा और जेल भेजा जाएगा.”

राहुल-सोनिया जाएंगे सलाखों के पीछे : पात्रा

पात्रा ने कहा, इस मामले में राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी दोनों सलाखों के पीछे जाएंगे. पात्रा ने कहा, “आप देशद्रोही हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि आपने विदेशी धरती पर भारतीय संस्थाओं और भारतीय लोकतंत्र का अपमान किया है बल्कि इसलिए भी कि आपने और आपकी मां ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में देश के करोड़ों रुपये का गबन किया है. आप और आपकी मां इससे बच नहीं पाएंगे.”

अनिल विज ने भी राहुल गांधी पर साधा निशाना

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के बयान पर कहा, “राहुल गांधी जब भी कुछ कहते हैं तो देश के बाहर जाकर कहते हैं. वे विदेश में जाकर भारत को बदनाम करने का अभियान चला रहे हैं. वे जिस भी देश में जाते हैं, भारत की निंदा करते हैं… वे लोकसभा में भी बोल सकते हैं लेकिन आश्चर्य की बात है कि वह भारत माता को अपनी मां मानते भी हैं या नहीं, जो हर बार विदेश में जाकर निंदा करते हैं.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel