BJP New President: पहलगाम आतंकी हमले के घटनाक्रम के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर इंतजार और लंबा होता जा रहा है. पार्टी के संगठन चुनावों की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन अंतिम मुहर लगना बाकी है. भाजपा सूत्रों के अनुसार अब तक 14 राज्यों में संगठन चुनाव पूरे किए जा चुके हैं, जबकि 13 अन्य राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के नाम तय किए जा चुके हैं.
पार्टी के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कम से कम 18 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे होना जरूरी है. फिलहाल महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में भी अगले 15-20 दिनों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव कराए जाने की संभावना है.
संगठन के कार्यों में बनी हुई है तेजी
भले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई हो लेकिन भाजपा संगठन के कार्यों में कोई ढिलाई नहीं आने दे रही है. हाल ही में राष्ट्रीय महासचिवों के साथ हुई समीक्षा बैठक में पार्टी के चार राष्ट्रव्यापी अभियानों की प्रगति का मूल्यांकन किया गया. इनमें गांव चलो, बस्ती चलो अभियान भी शामिल था, जिसे पार्टी ने अपने स्थापना दिवस पर शुरू किया था. इस अभियान के तहत भाजपा ने करीब ढाई लाख गांवों के छह लाख बूथों तक संपर्क साधा. पार्टी ने सक्रिय सदस्यों के लिए 7,800 सम्मेलन भी आयोजित किए.
यह भी पढ़ें.. India Pakistan Conflict : समुद्र के अंदर दुश्मनों का काल बनेगी नौसेना, वीडियो में देखें कैसे
यह भी पढ़ें.. India Pakistan War: 7 मई को देशभर में बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, केंद्र ने राज्यों को मॉक ड्रिल का दिया निर्देश
यह भी पढ़ें.. पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, CJI संजीव खन्ना भी थे मौजूद, क्या है मामला?