27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP ऑफिस में ड्यूटी करेंगे केंद्रीय मंत्री, जानें क्या है पूरा मामला

BJP News: बीजेपी ने संगठन और सरकार के बीच तालमेल को मज़बूत करने के लिए नई पहल की शुरुआत की है. अब मोदी सरकार के राज्यमंत्री हर सप्ताह 6 दिन पार्टी मुख्यालय में दिनभर ड्यूटी देंगे. वे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर सुझाव, शिकायतें और समस्याएं सुनेंगे और समाधान की कोशिश करेंगे.

BJP News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संगठन और सरकार के बीच संवाद को और बेहतर बनाने के लिए एक नई रणनीतिक पहल की शुरुआत की है. अब मोदी सरकार के राज्यमंत्री (Minister of State) हर सप्ताह सोमवार से शनिवार तक पार्टी के मुख्यालय में दिनभर ड्यूटी करेंगे. इसका उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करना और सरकार व संगठन के बीच तालमेल को मज़बूत करना है.

हफ्ते में 6 दिन, रोज़ 6 घंटे की ड्यूटी

नए फॉर्मेट के तहत, हर दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कोई न कोई राज्यमंत्री बीजेपी मुख्यालय में तैनात रहेगा. ये मंत्री पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे, सुझाव लेंगे, समस्याएं सुनेंगे और त्वरित समाधान की कोशिश करेंगे.

पहले भी होता रहा है संवाद, अब होगा और व्यापक

इससे पहले भी कुछ केंद्रीय मंत्री शाम के समय बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते थे. लेकिन अब इस प्रक्रिया को और व्यवस्थित और पूरा दिन देने वाला फॉर्मेट बना दिया गया है, जिससे संवाद गहराई और निरंतरता के साथ हो सके.

बहुत जल्द होगी बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव

भारतीय जनता पार्टी (BJP) में इन दिनों एक बड़ा सवाल गूंज रहा है जेपी नड्डा के बाद पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2023 में ही खत्म हो गया था. लेकिन संगठनात्मक मजबूरियों और राजनीतिक समीकरणों के चलते इसे विस्तारित कर दिया गया. अब जबकि इस विस्तार को भी दो साल पूरे हो चुके हैं, नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पार्टी के भीतर गतिविधियां तेज हो गई हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel